ग्लोबल स्मार्ट सिटी इंडेक्स में इन वजहों से पिछड़ गया भारत, टॉप पर पहुंचा ये देश
Advertisement
trendingNow1749544

ग्लोबल स्मार्ट सिटी इंडेक्स में इन वजहों से पिछड़ गया भारत, टॉप पर पहुंचा ये देश

वर्ष 2020 के स्मार्ट सिटी सूचकांक में हैदराबाद का स्थान 85वां (2019 में 67 स्थान) रहा है. नई दिल्ली को 86वां स्थान मिला है, जबकि पिछले साल उसका स्थान 68वां था. इस सूचकांक में मुंबई 2019 के 78वें स्थान से फिसलकर 2020 में 93वें स्थान पर आ गया, जबकि बेंगलुरु को 95वां स्थान मिला है.

फाइल फोटो (जी मीडिया)

नई दिल्लीः वैश्विक ‘स्मार्ट सिटी’ की सूची में चार भारतीय शहरों - नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु के स्थान में उल्लेखनीय गिरावट आई है, जबकि सिंगापुर इस सूची में शीर्ष पर रहा है. इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (आईएमडी) ने सिंगापुर यूनिवर्सिटी फॉर टेक्नालॉजी एंड डिजाइन (एसयूटीडी) के साथ मिलकर 2020 स्मार्ट सिटी सूचकांक जारी किया है. इसमें कोविड-19 के युग में प्रौद्योगिकी की भूमिका के बारे में बताया गया है.

वर्ष 2020 के स्मार्ट सिटी सूचकांक में हैदराबाद का स्थान 85वां (2019 में 67 स्थान) रहा है. नई दिल्ली को 86वां स्थान मिला है, जबकि पिछले साल उसका स्थान 68वां था. इस सूचकांक में मुंबई 2019 के 78वें स्थान से फिसलकर 2020 में 93वें स्थान पर आ गया, जबकि बेंगलुरु को 95वां स्थान मिला है.

ये भी पढ़ें- दुनिया की कोई ताकत भारतीय सैनिकों को गश्त लगाने से नहीं रोक सकती: राजनाथ सिंह

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में शहरों (नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु) को इस साल गिरावट का सामना करना पड़ा है. इसकी वजह यह हो सकती है कि जहां तकनीकी विकास नहीं हुआ है, वहां महामारी का प्रभाव ज्यादा रहा है.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भारतीय शहर महामारी से अधिक पीड़ित हैं, क्योंकि वे इसके लिए तैयार नहीं थे. स्मार्ट सिटी सूचकांक (एससीआई) 2020 में सिंगापुर सबसे ऊपर है, उसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर हेलसिंकी और ज्यूरिख रहे हैं. 

इसके अलावा शीर्ष दस शहरों में स्थान पाने वालों में आकलैंड (चौथा स्थान), ओस्लो (पांचवां स्थान), कोपेनहेगेन (छठा), जिनेवो (सातवां), ताइपेई शहर (आठवां), एम्सटरडम (नौंवां) और न्यूयार्क 10वें स्थान पर रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news