WATCH: PM मोदी के बाली पहुंचने पर भारतीय समुदाय में उत्साह, ‘चिट्ठी आई है’ गाना गाकर किया प्रधानमंत्री का स्वागत
Advertisement
trendingNow11441461

WATCH: PM मोदी के बाली पहुंचने पर भारतीय समुदाय में उत्साह, ‘चिट्ठी आई है’ गाना गाकर किया प्रधानमंत्री का स्वागत

G-20 Summit: दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन मंगलवार को शुरू हो रहा है और इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के नेता शामिल होंगे.

WATCH: PM मोदी के बाली पहुंचने पर भारतीय समुदाय में उत्साह, ‘चिट्ठी आई है’ गाना गाकर किया प्रधानमंत्री का स्वागत

PM Modi in Bali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन और इससे इतर वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को बाली, इंडोनेशिया पहुंच गए हैं. बाली एयरपोर्ट का उनका पारंपरिक स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री के बाली पहुंचने पर वहां रह रहे भारतीय समुदाय में विशेष उत्साह दिखा और उन्होंन बेहद गर्मजोशी के लए पीएम का स्वागत किया. भारतीय समुदाय के लोगों ने मशहूर बॉलीवुड सॉन्ग ‘चिट्ठी आई है’ गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया.   

बता दें दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन मंगलवार को शुरू हो रहा है और इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के नेता शामिल होंगे.

 

इससे पहले बाली रवाना होने से पहले PM मोदी ने कहा, ‘बाली शिखर सम्मेलन के दौरान मैं वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों,  जैसे वैश्विक विकास, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण,स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन को पुनर्जीवित करने के लिए अन्य G20 नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करूंगा.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘बाली में G20 शिखर सम्मेलन से इतर, मैं कई अन्य हिस्सा लेने वाले देशों के नेताओं से मिलूंगा. उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘15 नवंबर को एक स्वागत समारोह में बाली में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G20 प्रेसीडेंसी सौंपेंगे. भारत आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर से G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा.’

विश्व के कई नेता होंगे शिखर सम्मेलन में शामिल
बता दें शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग , अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल होने वाले हैं.

क्या होगी मोदी-जिनपिंग मुलाकात
जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर मोदी की कई नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें होंगी लेकिन, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मोदी और जिनपिंग  के बीच अलग से बैठक होगी या नहीं. यदि मोदी और जिनपिंग  की मुलाकात होती है, तो जून 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच सीमा संघर्ष के बाद से दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने की बातचीत होगी. सितंबर में उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में दोनों की मुलाकात नहीं हुई थी.

क्या है जी-20?
जी-20 वैश्विक आर्थिक सहयोग का एक प्रभावशाली संगठन है. यह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है. इंडोनेशिया जी-20 का वर्तमान अध्यक्ष है. भारत एक दिसंबर से औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा.

जी-20 समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news