Indian Railways: भारतीय रेलवे का कमाल, बना रहा 'बाहुबली' इंजन; ऐसा करने वाला दुनिया का छठा देश
topStories1hindi1551744

Indian Railways: भारतीय रेलवे का कमाल, बना रहा 'बाहुबली' इंजन; ऐसा करने वाला दुनिया का छठा देश

Tain Engine: भारत के अलावा दुनिया में 5 ऐसे देश हैं जो इतने या इससे ज्यादा हॉर्स पावर की क्षमता वाले रेल इंजन बनाते हैं. इस लिस्ट में रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी और स्वीडन हैं. इंजन की खासियत क्या है, जानने के लिए पढ़ें ये पूरी खबर.

Indian Railways: भारतीय रेलवे का कमाल, बना रहा 'बाहुबली' इंजन; ऐसा करने वाला दुनिया का छठा देश

Indian Railways: भारत पिछले कुछ वर्षों से दुनिया के सबसे ताकतवर रेल इंजन बना रहा है. इन इंजनों का निर्माण मेक इन इंडिया के तहत किया जा रहा है. इन ताकतवर इंजनों की खास बात ये है कि इनकी क्षमता 12 हजार हॉर्स पावर है. भारत के अलावा दुनिया में 5 ऐसे देश हैं जो इतने या इससे ज्यादा हॉर्स पावर की क्षमता वाले रेल इंजन बनाते हैं. इस लिस्ट में रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी और स्वीडन हैं.


लाइव टीवी

Trending news