भारतीय वैज्ञानिकों को वैश्विक रैंकिंग में स्थान, अमेरिका संग करेंगे रिसर्च का काम
Advertisement
trendingNow1779247

भारतीय वैज्ञानिकों को वैश्विक रैंकिंग में स्थान, अमेरिका संग करेंगे रिसर्च का काम

भारत के प्रसिद्ध जैवप्रौद्योगिकी प्रोफेसर आरसी कुहाड़ (R C Kuhad) का नाम दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुआ है. प्रोफेसर आरसी कुहाड़ का नाम उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए शामिल किया गया है.

आरसी कुहाड़  (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों का नाम दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुआ है. क्यूएस वल्र्ड रैंकिंग (QS World Ranking) 2020 में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली विश्व विख्यात स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा एक स्वतंत्र व निष्पक्ष अध्ययन में दुनिया के शीर्ष वैज्ञाानिकों की सूची जारी की गई है. स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी दिल्ली (IIT, Delhi)  दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू, जामिया मिलिया इस्लामिया के वैज्ञानिकों को शामिल किया गया है.

  1. आरसी कुहाड़ का नाम दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल
  2. अध्ययन का उद्देश्य भारत में कम आय वाले लोगों में सामाजिक नेटवर्क
  3. अमेरिका के स्टैनफोर्ड द्वारा वल्र्ड रैंकिग ऑफ-साइंटिस्ट में दिल्ली का दबदबा

आरसी कुहाड़ का नाम दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल
भारत के प्रसिद्ध जैवप्रौद्योगिकी प्रोफेसर आरसी कुहाड़ (R C Kuhad) का नाम दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुआ है. प्रोफेसर आरसी कुहाड़ का नाम उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए शामिल किया गया है. प्रोफेसर आरसी कुहाड़ फिलहाल हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति हैं. वह भारतीय वैज्ञानिकों में 14वें स्थान पर तथा शीर्ष 0.64 फीसदी में शुमार हैं.

इस अंतराष्ट्रीय उपलब्धि पर संतोष
कुलपति प्रोफेसर आरसी कुहाड़ ने अपनी इस अंतराष्ट्रीय उपलब्धि पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'मेरे द्वारा किया गया शोध एवं अनुसंधान देश को समर्पित रहा है. भविष्य में भी हमारा प्रयास रहेगा कि राष्ट्र की उन्नति में हम अपना योगदान देते रहें. नई शिक्षा नीति में शोध एवं अनुसंधान को काफी महत्व दिया गया है. यह शिक्षा नीति अमल में आने पर रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों के लिए नए अवसर खुलेंगे.'

ये भी पढ़ें- भारतीयों पर केंद्रित अमेरिका की राजनीति, आंकड़ों में समझे पूरा गणित

अध्ययन का उद्देश्य भारत में कम आय वाले लोगों में सामाजिक नेटवर्क
जामिया विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अहमद अजीम ने कहा, 'जामिया मिलिया इस्लामिया के भूगोल विभाग के प्रोजेक्ट को अमेरिकी विश्वविद्यालय ने मान्यता दी है. अध्ययन का उद्देश्य भारत में कम आय वाले लोगों में सामाजिक नेटवर्क के माध्यम से प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए नवीनतम और कम लागत वाली कारगर रणनीतियों की पहचान करना है. इस अध्ययन का मकसद भारत के जौनपुर, उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य, प्रजनन क्षमता और कल्याण योजनाओं की पड़ताल करना है.'

अमेरिका के स्टैनफोर्ड द्वारा वल्र्ड रैंकिग ऑफ-साइंटिस्ट में दिल्ली का दबदबा 
रिसर्च के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने के लिए अमेरिका के स्टैनफोर्ड द्वारा वल्र्ड रैंकिग ऑफ-साइंटिस्ट (World Ranking Off-Scientist by Stanford) में दिल्ली स्थित उच्च शिक्षण संस्थानों का दबदबा बरकरार रहा. अकेले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आइआइटी, दिल्ली) के 63 वैज्ञानिकों को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड दिया गया है. इन वैज्ञानिकों के शोध हाल ही में एक प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं. इसमें डीयू के भी 18 वैज्ञानिक शामिल हैं. इनके अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी के भी कई वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं को इस सूची में शामिल किया गया है. (इनपुट आईएएनएस)

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news