इंडियन टीम ने एक सुर में गाया, 'सुनो गौर से दुनियावालों', वायरल हुआ VIDEO
इस वीडियो को सबसे पहले हॉकी इंडिया के अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है.
Trending Photos

नई दिल्ली : इन दिनों सारी दुनिया पर क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है. क्रिकेट की दीवानगी के बीच इंडियन वुमन हॉकी टीम का एक सुर में गाया हुआ गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वुमन हॉकी टीम के सारे खिलाड़ी नए उत्साह और जोश के साथ एक सुर में 'सुनों गौर से दुनियावालों' गाते हुए नजर आ रहे है.
इस वीडियो को सबसे पहले हॉकी इंडिया के अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में महिला टीम- ‘हमने कहा है जो, तुम भी कहो…’ गीत पर डांस करती नजर आ रही है. इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा वीयू मिल चुके हैं. देखिए VIDEO...
Humne kaha hai jo, tum bhi kaho! #IndiaKaGame #FIHSeriesFinals #RoadToTokyo @IndiaSports @Media_SAI @CMO_Odisha @sports_odisha @FIH_Hockey pic.twitter.com/fgeNn34iZ4
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 23, 2019
आखिर क्या है खुशियों की वजह
दरअसल, भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार जापान को 3-1 से शिकस्त देकर एफआईएच विमिन सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट जीत लिया. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को चिली को 4-2 से हराने के साथ ही भारत ने ओलिंपिक क्वॉलिफायर के लिए क्वॉलिफाई किया था. मैच को जीतने के बाद वुमन टीम वापस लौट रही थी, तभी उन्होंने बस में जीत का जश्न मनाया. खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी टीम को बधाई दी है.
More Stories