अब स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार करना नहीं लगेगा बोरिंग, रेलवे दे रहा गेमिंग ज़ोन की सौगात
Advertisement
trendingNow1570696

अब स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार करना नहीं लगेगा बोरिंग, रेलवे दे रहा गेमिंग ज़ोन की सौगात

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार करना अब बोरिंग नहीं मज़ेदार होने वाला है.

विशाखापटनम रेलवे स्टेशन देश का पहला गेमिंग ज़ोन.

नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर अब ट्रेन का इंतज़ार करना बोरिंग नहीं मजेदार लगेगा. इसके लिए भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को फन ज़ोन (Fun Zone) की नई सौगात देने जा रहा है. इस ज़ोन में बच्चों के खेलने के लिए अलग-अलग गेम्स (Games) की सुविधा दी जाएगी.

भारतीय रेलवे ने नई पहल करते हुए विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर देश का पहला गेमिंग ज़ोन बनाया है. इस गेमिंग जोन में बच्चों के साथ-साथ बड़े लोगों के लिए भी फन एक्टिविटीज के साधन मौजूद हैं. इन गेमिंग ज़ोन्स को WALTAIR DIVISION की पहल पर बनाया गया है.

fallback

 

 

 

Trending news