Calicut News: केरल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन (K Surendran) ने कहा कि इस घटनाक्रम से साफ होता है कि यह किस तरह से राष्ट्रविरोधी ताकतों के आगे झुककर एक तरह से 'पाकिस्तान समर्थक' दृष्टिकोण रखने का मामला है.
Trending Photos
PM Modi Book removed from University: बीजेपी की केरल यूनिट (Kerala BJP) ने कालीकट यूनिवर्सिटी (Calicut University) की लाइब्रेरी के डिस्प्ले बॉक्स से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर लिखी गई एक किताब 'मोदी@ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी (Modi@20: Dreams Meet Delivery) को हटाने की कड़ी निंदा की है. आपको बताते चलें कि केरल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन (K Surendran) ने कहा कि इस घटनाक्रम से साफ होता है कि यह किस तरह से राष्ट्रविरोधी ताकतों के आगे झुककर एक तरह से 'पाकिस्तान समर्थक' दृष्टिकोण रखने का मामला है.
'ये देश की गरिमा का विषय'
सुरेंद्रन ने कहा, 'राज्य के कुछ लोग और अधिकारी संविधान की गरिमा और लोकतांत्रिक अधिकारों को बनाए रखने में विफल रहे हैं. जबकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पिछले दरवाजे से सत्ता में नहीं आए हैं. उन्होंने एक शानदार जीत हासिल की है और 2019 में पद बरकरार रखा.
ऐसा करना 'तालिबानवाद'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा पार्टी के कई नेताओं ने इस फैसले की निंदा की है. वहीं बीजेपी स्टेट यूनिट के प्रेसिडेंट ने भारतीय प्रधानमंत्री पर लिखी गई बुक को डिस्प्ले होने की अनुमति नहीं देने के फैसले की तुलना तालिबानी मानसिकता रखने वाले लोगों से की है. उन्होंने कहा, 'यह कदम 'तालिबानवाद' के अलावा और कुछ नहीं है. हैरानी की बात यह है कि ऐसा तब हुआ है, जब सत्ताधारी वामपंथी अभिव्यक्ति के अधिकार के बारे में इतना कुछ बोलते हैं. हम इसकी अनुमति नहीं देंगे.'
विरोध में बीजेपी का पुस्तक महोत्सव
यूनिवर्सिटी प्रशासन के इसी फैसले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी अब राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में एक पुस्तक महोत्सव का आयोजन करेगी.
‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ में क्या है?
गौरतलब है कि गुजरात (Gujarat) से आने वाले नरेंद्र मोदी ने पहली बार 7 अक्टूबर, 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. पिछले साल 7 अक्टूबर, 2021 को उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की चुनावी राजनीति में सीएम और पीएम के पद पर काम करते हुए अपने 20 साल पूरे किए थे. इन दो दशकों की खासियत ये भी रही है कि इनमें 'आइडिया ऑफ मोदी यानि मोदी के विचार' का विस्तार हुआ है. ऐसे में लोगों को यह बताने के लिए आखिर 'मोदी मैजिक' क्या है? वो कैसे काम करता है, पीएम मोदी अपने 'आइडिया ऑफ इंडिया' को कैसे आकार दे रहे हैं. इन्हीं सवालों का जवाब इस किताब ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ में मौजूद है. जिसका विमोचन देश के गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में किया था.
इनपुट: IANS