Issued Alert in Delhi: स्वतंत्रता दिवस के लिए महज 2 दिन बचे हैं. ऐसे में सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि आतंकी किसी बड़े वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
Trending Photos
Intelligence Agencies Issued Alert: 15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. एजेंसियों ने इनपुट दिया है कि पाकिस्तान बॉर्डर के रास्ते पंजाब से होते हुए ड्रोन के जरिए काफी सारे IED भारत के अलग अलग शहरों में पहुंच चुके है. पिछले दिनों पंजाब और अलग-अलग राज्यों में गिरफ्तार आतंकियों ने पूछताछ में बताया कि ड्रोन के जरिए काफी सारे IED भारत मे भेजे जा चुके हैं.
भारत भेजे गए काफी हथियार
खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा एजेंसियों को कहा है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए घातक हथियार, जिसमें पिस्टल, हेंड ग्रेनेड और AK47 जैसे हथियार शामिल हैं, भारत में भेजे जा चुके हैं. कुछ हथियारों को बीएसएफ ने पकड़ा था, लेकिन इसके बावजूद काफी हथियार भारत मे भेजे जा चुके हैं.
देश में वुल्फ अटैक की प्लानिंग
खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर कहा है कि 15 अगस्त के दिन देश मे कई जगह आतंकी लोन वुल्फ अटैक भी कर सकते हैं. इस अटैक के जरिए कोई अकेला शख्स तेज धारदार हथियार और बड़े वाहन के जरिए भीड़ पर हमला कर सकता है.
पतंग का हमले में इस्तेमाल
बदलते वक्त के दौरान आतंकी लाल किले पर हमला करने के लिए पतंगनुमा किसी उड़ने वाली चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए पतंगों के जरिए अटैक करने का अलर्ट दिया गया है. लालकिले के आसपास पतंग पर पूरी तरह बैन लगाकर नजर रखने के किए कहा गया है.
बैसाखी के जरिए अटैक
बैसाखी के जरिए किसी तरह का अटैक का इनपुट दिया गया है. कोई बैसाखी में कुछ संदिग्ध सामान लगाकर अटैक कर सकता है, इसलिए स्क्रीनिंग बहुत स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट में कहा है कि SFJ, जैश ए मोहम्मद, ISIS ख़ुरासान मोड्यूल नाम के आतंकी संगठन 15 अगस्त के दौरान बड़ा हमला करने की फिराक में हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV