Threats to kill: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सोशल मीडिया पर जान से मारने और गला काटने की धमकियां मिल रही हैं.
Trending Photos
Threats to kill: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने खुद को मिल रहे धमकी भरे संदेशों के बारे में दिल्ली पुलिस को ट्विटर के जरिये सूचना दी.
शर्मा ने ट्वीट किया, 'दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस आयुक्त-मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं... कुछ तस्वीरें संलग्न कर रही हूं. कृपया संज्ञान लें.'
:@DelhiPolice @CPDelhi I am getting continuous death and beheading threats against my family and myself which are egged on by @zoo_bear because of his attempts to incite communal passions and vitiate the atmosphere by building a fake narrative.
Attaching a few pics. Please note. pic.twitter.com/QmgA2uRCrS
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) May 27, 2022
आपको बता दें कि नुपुर शर्मा ने चार ट्वीट्स को शेयर करके इस बात को साबित किया है कि उनकी जान को खतरा है. उनका ये दावा सच ये है कि जुबैर द्वारा भड़काए जाने के बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों ने उनके खिलाफ इस तरह के कई ट्वीट किए.
The matter has been forwarded to the concerned officials for necessary action. You will be contacted shortly.
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 27, 2022
नूपुर के इस ट्वीट के जवाब में दिल्ली पुलिस ने भी एक्शन लिया है. दिल्ली पुलिस ने जवाब में कहा, 'विषय को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबद्ध अधिकारियों के पास भेज दिया गया है. आपसे जल्द ही संपर्क किया जाएगा.'
इसे भी पढ़ें: लेडी डॉक्टर ने शेयर की ऐसी हॉट तस्वीरें, लाइसेंस भी गया और यात्रा पर भी लग गया बैन
आपको बता दें कि टाइम्स नाउ पर विवादित ज्ञानवापी ढांचे पर बहस के दौरान नुपुर शर्मा ने जो तर्क दिए उनसे इस्लामिक कट्टरपंथी नाराज हैं. नूपुर ने कहा था कि लोग बार-बार हिंदू आस्था का मजाक उड़ा रहे हैं, तो वे इस्लामी मान्यताओं का जिक्र करते हुए अन्य धर्मों का भी मजाक उड़ा सकती हैं. उनका यही वीडियो जुबैर ने इसे अपने 464,000 ट्विटर फॉलोअर्स के साथ शेयर किया था. वीडियो के साथ जुबैर ने नुपुर को अतिवादी सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाली और दंगे भड़काने वाली घोषित किया था.
LIVE TV