मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक पुजारी को पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में 2 महिलाओं समेत 5 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है.
Trending Photos
जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक पुजारी को पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है. 2 महिला समेत कई लोग पुजारी को बुरी तरह पीटते दिख रहे हैं. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक मनमोहन दुबे नाम का पुजारी (Pujari) जबलपुर के एक गांव में पूजापाठ का काम करता था. वहां पर कामकाज ज्यादा न चलने के कारण वह जबलपुर शहर में आ गया और एक दुर्गा मंदिर में पूजा पाठ शुरू कर दिया. पिछले दिनों मंदिर में चोरी हो गई, जिसका शक पुजारी पर गया. इसके बाद मंदिर में आने वाली आरोपी शालिनी सिंह, चांदनी यादव, सुनील बर्मन समेत कई लोगों उसकी पिटाई की.
आरोप है कि पिटाई के दौरान एक महिला ने पुजारी (Pujari) की गर्दन पर पैर रखकर उसका गला घोंटने की कोशिश की. साथ ही पिटाई कर रहे लोगों से कहा- इसे नपुंसक बना दो. अपनी इस कथित बहादुरी का आरोपियों ने बाकायदा वीडियो बनवाया और बाद में उसे वायरल कर दिया. जल्द ही यह वीडियो इलाके में वायरल हो गया. वीडियो की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेश पर मामले की जांच हुई, जिसमें घटना सही पाई गई.
मध्य प्रदेश: जबलपुर में पुजारी के पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ किया।
जबलपुर के DSP राहुल सैयाम ने बताया, " घटना 10 अक्टूबर की है। गढ़ा स्टेशन के पास मारपीट हुई है। पुजारी ने मंगलवार को FIR दर्ज़ कराई है। pic.twitter.com/zjNgUfuk4X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2021
ये भी पढ़ें- सलमान खुर्शीद ने अयोध्या को लेकर क्यों लिखी किताब? 5 पॉइंट में समझें उनका मकसद
इसके बाद पुलिस (Jabalpur Police) ने केस दर्ज कर 2 महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अपने खिलाफ कार्रवाई होने के बाद एक महिला ने पीड़ित पुजारी (Pujari) के खिलाफ भी क्रॉस केस दर्ज करवाया है. महिला का कहना है कि 16 अक्टूबर को मंदिर में भंडारे के दौरान पुजारी ने उसकी बेटी को रुपये का प्रलोभन देकर हाथ पकड़ लिया था. इस घटना की जानकारी बेटी ने उसे दी. सामाजिक प्रतिष्ठा के डर से वह इतने दिन चुप रही और अब शिकायत दर्ज करवा रही है. पुलिस दोनों मामलों की जांच करवा रही है.
LIVE TV