Jahangirpuri Violence: दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान हिंसा, पढ़ें बड़े अपडेट
Advertisement
trendingNow11155083

Jahangirpuri Violence: दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान हिंसा, पढ़ें बड़े अपडेट

Delhi Hinsa: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान निकाले गए जुलूस में पथराव के बाद हिंसा भड़क गई जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Jahangirpuri Violence: दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान हिंसा, पढ़ें बड़े अपडेट

Delhi Jahangirpuri Hinsa: शनिवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाले गए जुलूस में पथराव के बाद हिंसा भड़क गई जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने कहा कि पथराव हुआ और कुछ वाहनों में आग लगा दी गई. दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने दंगाईयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि हालात कंट्रोल में है और जहांगीरपुरी तथा अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. 

पढ़ें इस हिंसा से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स

1. कुशल सिनेमा से शुरू हुआ बवाल

पुलिस के मुताबिक शोभायात्रा जब कुशल सिनेमा के पास पहुंची, तभी पीछे से कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद भगदड़ की स्थिति बन गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. कई वीडियोज ऐसे आ रहे हैं जिसमें अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है. बताया गया है कि कि पुलिस ने जब मौके पर स्थिति को संभालने की कोशिश की, तब उपद्रवियों द्वारा उन पर भी हमला किया गया.

2. पुलिस कमिश्नर ने Zee News से कही ये बात 

इस हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने Zee News से बात की. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि हालात अभी कंट्रोल में हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन होगा. सभी सीनियर पुलिस ऑफिसर मौके पर पहुंचे. उन्होंने Zee न्यूज के माध्यम से लोगों से कहा है कि अफवाह न फैलाएं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें. कोई भी सूचना देने और कन्फर्म करने के लिए पुलिस को फोन करें.

यह भी पढ़ें: Pakistan: पंजाब में नए CM चुने गए हमजा शहबाज, एक और चुनाव हारी इमरान की पार्टी

3. मामला दर्ज कर जांच हुई शुरू

हिंसा वाली जगह पर लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. हालात काबू करने के बाद पुलिस ने इस संबंध में दंगा सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी गई है. जांच में थाना सहित जिले की करीब आधा दर्जन टीमों को लगाया गया है. मौके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.

4. दिल्ली CM केजरीवाल ने कही ये बात

इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा रोकने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार की है. उन्होंने लोगों से कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. 

5. सुरक्षा में तैनात थे पुलिसकर्मी

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘यह एक पारंपरिक जुलूस था और पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात थे. हालांकि, कुशल सिनेमा हॉल के पास जुलूस पहुंचते ही दो समुदायों के बीच झड़प हो गई.’ उन्होंने बताया कि हिंसा को रोकने की कोशिश में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी घायल हो गए.

6. एक्शन मोड में गृह मंत्रालय

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा के बाद पुलिस आयुक्त और विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) से बात की तथा सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को भी जुलूस के दौरान हुई हिंसा से अवगत कराया. सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया है और स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news