Trending Photos
Jahangirpuri violence update: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने अब बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े शोभायात्रा के दो आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस का आरोप है कि बगैर इजाजत के हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई थी.
जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल को प्रेम शर्मा और ब्रह्म प्रकाश ने शोभायात्रा निकालने की इजाजत मांगी थी. इस पर पुलिस ने बताया कि इस तरह की शोभायात्रा के लिए इलाके के डीसीपी से अनुमति लेना जरूरी है. इसके बाद अगले दिन बिना इजाजत के लिए लोगों को जमा किया गया और फिर अपनी मर्जी से बिना मंजूरी लिए जुलूस निकाया गया.
जहांगीरपुरी हिंसा: दिल्ली पुलिस की FIR, बिना मंज़ूरी शोभायात्रा निकालने का आरोप @Payodhi_Shashi @Harishjha97 pic.twitter.com/W572Gxgh2O
— Zee News (@ZeeNews) April 19, 2022
आरोपों पर सफाई देते हुए यात्रा के आयोजक प्रेम शर्मा ने कहा कि हमने शोभायात्रा के लिए दोनों थानों से इजाजत ले रखी थी, अगर इसके बावजूद यह मुकदमा हुआ है तो इसकी तह तक जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि किसके कहने पर ये केस किया गया है, इसका पता चलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Jahangirpuri violence: आरोपों पर इमाम की सफाई, कहा- मस्जिद के पास कुछ नहीं हुआ
उन्होंने कहा पुलिस मुझे गिरफ्तार कर ले गई थी और बाद में जमानत पर बाहर आया हूं. पुलिस ने जब उनसे परमिशन नहीं लेने की बात कही तो प्रेम शर्मा ने कहा कि अगर हमने इजाजत नहीं ली थी तो आपने यात्रा निकालने ही क्यों दी? शर्मा ने कहा कि अगर इजाजत नहीं ली थी तो यात्रा के साथ पुलिस क्यों चल रही थी और पुलिस ने ही हिंसा के दौरान किसी बड़ी वारदात को होने से रोक लिया.
LIVE TV