Jahangirpuri violence: शोभायात्रा निकालने पर हुई FIR, आयोजक ने दी सफाई
Advertisement
trendingNow11157752

Jahangirpuri violence: शोभायात्रा निकालने पर हुई FIR, आयोजक ने दी सफाई

Jahangirpuri violence: हिंसा को लेकर पुलिस ने अब तक 3 मुकदमे दर्ज किए हैं और 25 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इसके अलावा हिंसा का एक नया वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोगों को लाठी-डंडे जमा करते देखा जा रहा है. 

Jahangirpuri violence: शोभायात्रा निकालने पर हुई FIR, आयोजक ने दी सफाई

Jahangirpuri violence update: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने अब बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े शोभायात्रा के दो आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस का आरोप है कि बगैर इजाजत के हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई थी.

बगैर इजाजत यात्रा निकालने का आरोप

जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल को प्रेम शर्मा और ब्रह्म प्रकाश ने शोभायात्रा निकालने की इजाजत मांगी थी. इस पर पुलिस ने बताया कि इस तरह की शोभायात्रा के लिए इलाके के डीसीपी से अनुमति लेना जरूरी है. इसके बाद अगले दिन बिना इजाजत के लिए लोगों को जमा किया गया और फिर अपनी मर्जी से बिना मंजूरी लिए जुलूस निकाया गया.

प्रेम शर्मा ने आरोप पर दी सफाई

आरोपों पर सफाई देते हुए यात्रा के आयोजक प्रेम शर्मा ने कहा कि हमने शोभायात्रा के लिए दोनों थानों से इजाजत ले रखी थी, अगर इसके बावजूद यह मुकदमा हुआ है तो इसकी तह तक जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि किसके कहने पर ये केस किया गया है, इसका पता चलना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: Jahangirpuri violence: आरोपों पर इमाम की सफाई, कहा- मस्जिद के पास कुछ नहीं हुआ

उन्होंने कहा पुलिस मुझे गिरफ्तार कर ले गई थी और बाद में जमानत पर बाहर आया हूं. पुलिस ने जब उनसे परमिशन नहीं लेने की बात कही तो प्रेम शर्मा ने कहा कि अगर हमने इजाजत नहीं ली थी तो आपने यात्रा निकालने ही क्यों दी? शर्मा ने कहा कि अगर इजाजत नहीं ली थी तो यात्रा के साथ पुलिस क्यों चल रही थी और पुलिस ने ही हिंसा के दौरान किसी बड़ी वारदात को होने से रोक लिया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news