J&K: सेना का हेलिकॉप्टर 'चीता' रियासी में हुआ क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
Advertisement
trendingNow1634761

J&K: सेना का हेलिकॉप्टर 'चीता' रियासी में हुआ क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

सेना ने बताया कि चॉपर ने ऊधमपुर से प्रशिक्षण उड़ान भरी थी. सेना ने कहा, "दोनों पायलट सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं." 

J&K: सेना का हेलिकॉप्टर 'चीता' रियासी में हुआ क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के पास सोमवार सुबह लगभग 11:15 बजे सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. हालांकि इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं. घटना की जांच की जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक ये घटना जम्मू के रियासी जिले के माहोर सब डिवीजन में रुद नाला के पास हुई है. जिसमें भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. दोनों पायलट, जो उधमपुर से हेलीकॉप्टर में ट्रेनिंग के लिए रवाना हुए थे, सुरक्षित हैं. 

सेना ने बताया कि चॉपर ने ऊधमपुर से प्रशिक्षण उड़ान भरी थी. सेना ने कहा, "दोनों पायलट सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं." उसने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. पिछले साल अक्टूबर में चीफ ऑफ नॉर्दर्न स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह और अन्य अधिकारियों को ले जा रहे भारतीय थल सेना के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आने के बाद उसकी पुंछ क्षेत्र में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी.

लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह तथा छह अन्य अधिकारियों को ऊधमपुर से पुंछ ले जा रहे सेना के ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) में तकनीकी खामी आ गई थी.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा लाइसेंस के तहत निर्मित, चीता हेलीकॉप्टर दिसंबर 1973 से भारतीय रक्षा बलों के साथ सेवा में है. भारतीय सेना के साथ-साथ भारतीय वायु सेना द्वारा भी चीता  हेलिकॉप्टर उड़ाए जाते हैं. 

यह भी देखें:-

Input- Rajoo kerni

Trending news