जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले में शनिवार को LoC से सटी सैन्य चौकी के पास गश्त के दौरान बम विस्फोट हो गया. घटना में एक अधिकारी समेत दो सैनिक शहीद हो गए
Trending Photos
जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले में शनिवार को LoC से सटी सैन्य चौकी के पास गश्त के दौरान बम विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की चपेट में आने से एक अधिकारी समेत सेना (Indian Army) के दो जवान शहीद हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में धमाका उस समय हुआ, जब सैनिकों (Indian Army) की एक टुकड़ी LoC पर गश्त कर रही थी. इस दौरान सैनिकों का पैर वहां बारूदी विस्फोटक पर पड़ गया. जिसकी चपेट में आने से एक लेफ्टिनेंट समेत दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
दोनों घायलों को तुरंत पास के सैन्य (Indian Army) अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह धमाका हुआ. वहां पर सेना ने बारूदी सुरंगें बिछाई हुई हैं ताकि सीमा पार से घुसपैठ रोकी जा सके.
ये भी पढ़ें- DC Comics की फिल्म में कश्मीर को बताया 'विवादित', #AntiIndiaSuperman को सबक सिखाएंगे भारतीय
उन्होंने बताया कि विस्फोट बारूदी सुरंग पर पैर पड़ने से ही हुआ, इस बारे में अभी कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता. घटना में आतंकवादियों की ओर से आईईडी लगाने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता. सेना (Indian Army) के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है.
LIVE TV