Trending Photos
अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आज (रविवार को) सुबह एनआईए (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की शुरुआत की. एनआईए इस वक्त जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग समेत कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी (NIA Raids In Anantnag) कर रही है. एनआईए की टीम के साथ मौके पर भारी सुरक्षाबल मौजूद है.
बता दें कि छापेमारी के दौरान एनआईए ने कश्मीर से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. चार लोगों को अनंतनाग और 1 आरोपी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है. इन सभी का संबंध टेरर फंडिंग केस से है.
एनआईए कश्मीर घाटी में अनंतनाग के अलावा श्रीनगर, अवंतीपोरा और बारामूला में भी छापेमारी कर रही है. यह रेड दस साल पुराने एक केस के संबंध में की जा रही है, जिसका संबंध आतंकी संगठन आईएसआईएस के मॉड्यूल (ISIS Module Case) से है.
Visuals from Anantnag: NIA raids underway at multiple locations in Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/njWgje2Y1Q
— ANI (@ANI) July 11, 2021
जान लें कि आईएसआईएस (ISIS) में शामिल होने के लिए भारतीय युवाओं को ऑनलाइन माध्यमों से भड़काया जा रहा था. उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा था. इसके तार श्रीलंका और मालदीव से जुड़े होने का भी पता चला है.
LIVE TV