जम्मू-कश्मीर के कठुआ के पास मंगलवार सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crashes) हो गया, जो पुरथु बसहोली इलाके में रणजीत सागर डैम में गिरा है. भारतीय सेना (Indian Army) के बचाव दल की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ के पास मंगलवार सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crashes) हो गया. हेलिकॉप्टर पंजाब और जम्मू-कश्मीर सीमा के पास कठुआ जिले के पुरथु बसहोली इलाके में रणजीत सागर डैम में गिरा है. हालांकि हेलिकॉप्टर में कितने लोग सवार थे और यह कहां जा रहा था, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
हादसे के बाद भारतीय सेना (Indian Army) के बचाव दल की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और पंजाब व जम्मू कश्मीर एसडीआरएफ की भी टीम बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है.
इसी साल मई में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का MIG-21 विमान क्रैश हो गया था, जिसमें पायलट की मौत हो गई थी. हादसा मोगा शहर से करीब 28 किलोमीटर दूर बाघापुराना से मुदकी रोड स्थित गांव लंगेयाना नवां के निकट हुआ था और इसके बाद चारों तरफ आग ही आग फैल गई थी. हादसे से पहले विमान के पायलट ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन छलांग लगाते समय विमान के किसी भारी उपकरण के टकराने से पायलट की मौत हो गई थी.
लाइव टीवी