Jammu-Kashmir: सोपोर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी, मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर
Advertisement
trendingNow1948287

Jammu-Kashmir: सोपोर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी, मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर

Sopore Encounter Update Today: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामुला (Baramulla) जिले के सोपोर में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जिसमें से एक लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का शीर्ष कमांडर फयाज वार (Fayaz War) है.

मारे गए आतंकी फयाज अहमद वार पर 10 लाख रुपये का इनाम था.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामुला (Baramulla) जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है और मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. हालांकि ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है और इलाके में अभी भी सर्च अभियान जारी है. सेना (Indian Army) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (JK Police) मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है.

  1. बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
  2. मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर फयाज वार को मार गिराया
  3. ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ और इलाके में अभी भी सर्च अभियान जारी है

मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर

जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) के आईजी विजय कुमार ने बताया, 'मारे गए आतंकवादियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का शीर्ष कमांडर फयाज वार (Fayaz War) है, जो आम लोगों और सुरक्षा बलों पर हुए कई हमलों और हत्याओं में शामिल था. आखिरी बार उसने उत्तरी कश्मीर में आतंकी घटना को अंजाम दिया था.'

फयाज वार पर 10 लाख रुपये का था इनाम

लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के टॉप कमांडर फयाज अहमद वार (Fayaz Ahmad War) पर 10 लाख रुपये का इनाम था, जिसे सुरक्षा बलों ने सोपोर एनकाउंटर में मार गिराया है. हालांकि अभी तक दूसरे आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह भी लश्कर-ए-तैयबा से ही जुड़ा था.

सोपोर के वारपोरा इलाके में चल रहा ऑपरेशन

सुरक्षाबलों को कल (22 जुलाई) को देर शाम जम्मू-कश्मीर के सोपोर के वारपोरा इलाके (Warpora Area) में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू किया. इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और फिर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की.

ये भी पढ़ें- पाक पर भयंकर गुस्से में चीन, कई Projects रोक दिए; पाकिस्तानियों को नौकरी से निकाला

इस साल घाटी में मारे गए हैं इतने आतंकी

पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) के आईजी विजय कुमार ने बताया था, 'पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इस साल घाटी में 78 आतंकवादियों को ढेर किया है. इन मुठभेड़ों में अधिकांश आतंकवादी (78 में से 39) प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे. इसके अलावा हिजबुल मुजाहिदीन, अल-बद्र, जैश ए मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद के आतंकी मारे गए हैं.'

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news