जम्‍मू कश्‍मीर: CRPF के जवानों पर आतंकी हमला, आतंकियों की तलाश में शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
Advertisement
trendingNow1420588

जम्‍मू कश्‍मीर: CRPF के जवानों पर आतंकी हमला, आतंकियों की तलाश में शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

जवानों की सतर्कता के चलते आतंकियों के इस हमले को विफल कर दिया गया.

 

बीते 48 घंटे में सुरक्षाबलों पर आतंकियों का दूसरा हमला है. (फोटो:ANI)

नई दिल्‍ली: जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग इलाके में CRPF के जवानों पर आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकी वारदात को अनंतनाग के बामजू और सिअर इलाके के बीच अंजाम दिया गया है. गमीमत नहीं कि इस आतंकी वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं हमले को अंजाम देने के बाद जंगल में फरार हुए आतंकियों की तलाश में सीआरपीएफ और J&K पुलिस की टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. 

सुरक्षाबल से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ के 154वीं बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी अनंतनाग के बामजू से सिअर की तरफ निकली थी. इसी बीच, पहले से घात लगा कर बैठे आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियों बरसा दी. जवानों की सतर्कता के चलते आतंकियों के इस हमले को विफल कर दिया गया. वहीं आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ के जवानों ने ताबड़तोड़ गोलीबार की. 

 

 

सीआरपीएफ की मुंहतोड़ कार्रवाई से घबराए आतंकी मौके से भाग खडे हुए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ और  J&K पुलिस की संयुक्‍त टीम मौके पर पहुंच गई. सुरक्षाबल की संयुक्‍त टीम ने आतंकियों की तलाश में संयुक्‍त आपेरशन शुरू कर दिया है. उल्‍लेखनीय है बीते 48 घंटे में सुरक्षाबलों पर आतंकियों का दूसरा हमला है. गुरुवार को आतंकियों ने इसी तरह का एक हमला सोपोर के आजाद बाबा क्रासिंग पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी की थी.

 

 

Trending news