जवानों की सतर्कता के चलते आतंकियों के इस हमले को विफल कर दिया गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके में CRPF के जवानों पर आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकी वारदात को अनंतनाग के बामजू और सिअर इलाके के बीच अंजाम दिया गया है. गमीमत नहीं कि इस आतंकी वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं हमले को अंजाम देने के बाद जंगल में फरार हुए आतंकियों की तलाश में सीआरपीएफ और J&K पुलिस की टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.
सुरक्षाबल से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ के 154वीं बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी अनंतनाग के बामजू से सिअर की तरफ निकली थी. इसी बीच, पहले से घात लगा कर बैठे आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियों बरसा दी. जवानों की सतर्कता के चलते आतंकियों के इस हमले को विफल कर दिया गया. वहीं आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ के जवानों ने ताबड़तोड़ गोलीबार की.
At #Bamzoo #Mattan terrorists fired at SFs which was https://t.co/9zuZ71aUMQ is going on.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 21, 2018
सीआरपीएफ की मुंहतोड़ कार्रवाई से घबराए आतंकी मौके से भाग खडे हुए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ और J&K पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई. सुरक्षाबल की संयुक्त टीम ने आतंकियों की तलाश में संयुक्त आपेरशन शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय है बीते 48 घंटे में सुरक्षाबलों पर आतंकियों का दूसरा हमला है. गुरुवार को आतंकियों ने इसी तरह का एक हमला सोपोर के आजाद बाबा क्रासिंग पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी की थी.
#SpotVisuals: Terrorists fire upon security personnel at Bumzoo village in Anantnag district's Mattan; Area cordoned off, more details awaited. #JammuAndKashmir (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/rgD5GKQdmi
— ANI (@ANI) July 21, 2018