जम्मू कश्मीरः 30 मिनट में दो आतंकी हमले, पुलिसकर्मी शहीद; एक नागरिक की भी मौत
Advertisement
trendingNow11053568

जम्मू कश्मीरः 30 मिनट में दो आतंकी हमले, पुलिसकर्मी शहीद; एक नागरिक की भी मौत

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक बार फिर दहशतगर्दों ने पुलिसकर्मी को निशाना बनाया है. आतंकियों ने पुलिसकर्मी पर फायरिंग की और फरार हो गए.

फाइल फोटो.

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) आतंकियों ने आधें घंटे में दो बड़े हमले किए हैं. अनंतनाग में आतंकियों (Anantnag Terror Attack) ने एक बार फिर पुलिसकर्मी को निशाना बनाया. आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल एएसआई इलाज के दौरान मौत हो गई. दहशतगर्दों ने यह हमला अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके में किया. दूसरे हमले में आतंकियों ने एक नागरिक को निशाना बनाया है. आतंकियों की गोली से नागरिक की भी मौत हो गई.

  1. जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला
  2. अनंतनाग में एएसआई को बनाया निशाना
  3. श्रीनगर में नागरिक को मारी गोली

श्रीनगर में आतंकियों ने नागरिक को बनाया निशाना

आतंकवादियों ने मध्य कश्मीर में श्रीनगर के मेरजनपोरा ईदगाह इलाके में नागरिक को निशाना बनाया. उसे बहुत कम दूरी से गोली मारी गई थी. आतंकियों की गोली से नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षाकर्मी पहुंच गए हैं. दोनों ही जगहों पर पूरे इलाकों को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

 

ये भी पढ़ेंः क्रिसमस-न्यू ईयर पर कर रहे सेलिब्रेशन का प्लान.. तो ठहर जाएं, सरकार ने इन जगहों पर लगा दी रोक

सिर में मारी गोली

पहले हमले में आतंकवादियों ने मध्य कश्मीर में श्रीनगर के मेरजनपोरा ईदगाह इलाके में एक नागरिक को निशाना बनाया. आतंकियों ने उसके सिर में गोली मारी. एसएमएचएस अस्पताल ले जाते वक्त घायल ने दम तोड़ दिया. कश्मीर जोन पुलिस ने नागरिक के मौत की पुष्टि की है. आतंकवादियों ने मेरजानपोरा, ईदगाह पीएस सफाकदल श्रीनगर में रौफ अहमद पर गोलीबारी की.

थाने पर तैनात ASI को बनाया निशाना

एक और आतंकी हमला दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस थाने के पास बिजबिहाड़ा में सामने आया. यहां आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें 4 गोलियां लगीं, उनकी पहचान सहायक उप निरीक्षक (ASI) मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई है. वह बिजबिहाड़ा थाने में ही तैनात थे. पुलिसकर्मी को स्थानीय अस्पताल से श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. लेकिन श्रीनगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही एएसआई ने दम तोड़ दिया.

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, 'आतंकवादियों ने अनंतनाग के बिजबिहाड़ा थाने के एएसआई मोहम्मद अशरफ पर अंधाधुंध फायरिंग की. उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. आगे के विवरण का पालन किया जाएगा.'

बाद में एक अपडेट में पुलिस ने एएसआई के मौत की पुष्टि की 'घायल एएसआई मोहम्मद अशरफ ने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए. इस नाजुक घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं.'

ये भी पढ़ेंः यूपी चुनाव में Corona की एंट्री! अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल कोरोना पॉजिटिव; लग चुके हैं दोनों टीके

दोनों जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी

इस बीच दोनों जगहों पर हमले के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू कर दी गई है. सोशल मीडिया पर आतंकवादी संगठन टीआरएफ ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है, हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि किस संगठन ने हमलों को अंजाम दिया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news