Jan-Dhan Yojana: जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ के पार, PM मोदी ने की सराहना; कही ये बात
Advertisement
trendingNow11831699

Jan-Dhan Yojana: जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ के पार, PM मोदी ने की सराहना; कही ये बात

Jan Dhan Scheme: वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जनधन खातों में कुल जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि इन खातों के साथ लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड मुफ्त जारी किए गए हैं. 

Jan-Dhan Yojana: जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ के पार, PM मोदी ने की सराहना; कही ये बात

PM Modi on Jandhan Accounts: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जनधन खातों (Jan-dhan accounts) की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंचने को एक अहम पड़ाव करार दिया और इस उपलब्धि की सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'यह देखकर खुशी हुई कि इनमें से आधे से अधिक खाते महिलाओं के हैं.' केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि देश में जनधन खातों की कुल संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है, जिनमें से 56 फीसदी खाते महिलाओं के हैं.

मंत्रालय का बयान

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इनमें से लगभग 67 फीसदी खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं. इस उपलब्धि को एक अहम पड़ाव करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह देखकर खुशी हो रही है कि इनमें से आधे से अधिक खाते हमारी नारी शक्ति के हैं. 67 फीसदी खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं. हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि वित्तीय समावेश का लाभ हमारे देश के हर कोने तक पहुंचे.'

कुल जमा राशि 2.03 लाख करोड़ से अधिक 

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जनधन खातों में कुल जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि इन खातों के साथ लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड मुफ्त जारी किए गए हैं. मोदी सरकार ने 2014 में वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिए जनधन बैंक खाते खोलने के वास्ते बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी अभियान प्रारंभ किया था, जिसका उद्देश्य प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) सहित कई वित्तीय सेवाओं को गरीबों के लिए सुलभ बनाना था. 

(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी पीटीआई भाषा के साथ)

Trending news