Jaya Kishori Husband: पति में होनी चाहिए क्या-क्या खूबियां? जया किशोरी ने खुद बताया
topStories1hindi1550128

Jaya Kishori Husband: पति में होनी चाहिए क्या-क्या खूबियां? जया किशोरी ने खुद बताया

Jaya Kishori Wedding: जया किशोरी (Jaya Kishori) एक कथावाचक हैं और वह ये कह चुकी हैं कि वह एक दिन शादी करेंगी. वह गृहस्थ जीवन अपनाएंगी. जया किशोरी ने ये भी बताया है कि शादी का फैसला लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Jaya Kishori Husband: पति में होनी चाहिए क्या-क्या खूबियां? जया किशोरी ने खुद बताया

Jaya Kishori Marriage: कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) की चर्चा लोगों के बीच में खूब होती हैं. उनकी कथा और भजन लोग बड़े ही मन से सुनते हैं. शादी और लाइफ पार्टनर (Life Partner) को लेकर कथावाचक जया किशोरी ने जो विचार रखें हैं उससे जुड़े कई वीडियो और खबरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा खूब हो रही है कि कथावाचक जया किशोरी ने अच्छे पति की क्या खूबियां बताई हैं. जान लें कि जया किशोरी कई बार अपने बयान में कह चुकी हैं कि वह कथावचक तो हैं लेकिन संत नहीं हैं. वह गृहस्थ जीवन में रहना चाहती हैं और इसके लिए वह शादी भी करेंगी.


लाइव टीवी

Trending news