Trending Photos
Lohardaga Violence on Ram Navami: रामनवमी पर झारखंड के लोहरदगा में हुई हिंसा (Lohardaga Violence) पर बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि झारखंड (Jharkhand) में लंबे समय से स्लीपर सेल सक्रिय है. इसने ही हिंसा को लेकर साजिश रची थी.
उनका कहना है कि लोहरदगा में हिंसा (Lohardaga Violence) के पीछे स्लीपर सेल का काम कर रहा था. इसके लिए लंबे समय से साजिश रची जा रही थी. हिंसा को साजिश के तहत अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ेंः Mushtaq Ahmed Zargar: मुश्ताक अहमद जरगर आतंकी घोषित, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला
जिला प्रशासन ने कहा कि स्लीपर सेल के सदस्य किसी संगठन विशेष के संपर्क में रहते हैं और उसके के निर्देश पर कार्य को अंजाम देते हैं. लोहरदगा में स्लीपर सेल (Sleeper cell) की गतिविधियां पिछले 2 साल से चल रही है.
उन्होंने कहा कि लोहरदगा में स्लीपर सेल (Sleeper cell) पिछले कई महीनों से सक्रिय है. जल्द ही स्लीपर सेल के सदस्यों को गिरफ्तारी करेंगे. ये लोग माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों से अपील है कि जो लोग इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं, उनसे सावधान रहें.
बता दें कि लोहरदगा में रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान शोभा यात्रा पर पथराव शुरू हो गया. इसके बाद हिंसा शुरू हो गई. उपद्रवियों ने दर्जनभर वाहनों में आग लगा दी. रामनवमी मेले में आग लगा दी गई.
पूरा शहर सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आ गया था. इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. वहीं, दर्जन भर लोग घायल हो गए थे.
LIVE TV