अभिषेक उन चुनिंदा पत्रकारों में है जो आज के युग के मीडिया यानी वेब जर्नलिज़म के अच्छे जानकार माने जाते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: मीडिया की दुनिया के सूरतेहाल को वेब जर्नलिज्म के जरिए व्यापकता देने और राष्ट्रीय पटल पर लाने के अभूतपूर्व योगदान के लिए युवा पत्रकार और मीडिया विश्लेषक अभिषेक मेहरोत्रा को सम्मानित किया गया है. दिल्ली के राजेंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम 'हिंदोस्तां हमारा' में मीडिया जगत पर फोकस करने वाली मशहूर वेबसाइट समाचार4मीडियाडॉटकॉम के कार्य की प्रशंसा करते हुए उसके संपादकीय प्रभारी अभिषेक मेहरोत्रा को मोमेंटो से देकर गौरवान्वित किया गया. अभिषेक उन चुनिंदा पत्रकारों में है जो आज के युग के मीडिया यानी वेब जर्नलिज़म के अच्छे जानकार माने जाते हैं.
नवभारतटाइम्स ऑनलाइन के साथ वेब पत्रकारिता शुरू करने वाले अभिषेक मेहरोत्रा का जागरण डॉट कॉम को एक बड़ी ऊंचाई तक पहुंचाने में अहम योगदान रहा है. पिछले तीन सालों से वे मीडिया स्ट्रीम से जुड़ी वेबसाइट समाचार4मीडिया डॉट कॉम में संपादकीय प्रभारी का दायित्व सफतलापूर्वक निर्वाह कर रहे हैं. एक दशक से भी ज्यादा समय से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे अभिषेक मीडिया जगत और वहां के बिजनेस मॉडल पर अपनी पैनी नजर के चलते मीडिया विश्लेषक के तौर पर भी जाने जाते हैं.
इसके साथ ही व्यंग्य लिखने की उनकी रुचि के चलते अमर उजाला, आउटलुक हिंदी, चौथी दुनिया में बतौर व्यंग्यकार निरंतर प्रकाशित होते है. राज्यसभा डॉट कॉम और दैनिक जागरण के लिए वे विदेशी और समसमायिक मुद्दों पर लिखने वाले स्थापित कॉलमिनिस्ट हैं.