कल्याण रेलवे स्टेशन पर दो बक्सों से 54 डेटोनेटर मिला, बम स्क्वायड ने शुरू की जांच
Advertisement
trendingNow12122027

कल्याण रेलवे स्टेशन पर दो बक्सों से 54 डेटोनेटर मिला, बम स्क्वायड ने शुरू की जांच

Detonator At Station: पुलिस इस मामले की हर एक एंगल से जांच कर रही है. पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. इतनी भारी मात्रा में बारूद लाने वाले संदिग्ध को खोजा जा रहा है.

कल्याण रेलवे स्टेशन पर दो बक्सों से 54 डेटोनेटर मिला, बम स्क्वायड ने शुरू की जांच

Kalyan Railway Station: मुंबई के नजदीक ठाणे जिले के कल्याण रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर बुधवार को लावारिस मिले दो बक्सों में 50 से अधिक डेटोनेटर बरामद किये गए. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जीआरपी ने मध्य रेलवे (सीआर) मार्ग के आमतौर पर भीड़भाड़ वाले स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बक्सों को लावारिस पड़े हुए पाया, जिसके बाद तुरंत खोजी कुत्तों और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) के कर्मियों को मौके पर बुलाया गया. 

असल में अधिकारी के मुताबिक, बम निरोधक दस्ते ने बक्सों को अपने कब्जे में लेकर तलाशी ली और उनके अंदर से 54 डेटोनेटर (थोड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री वाला उपकरण) बरामद किये. अधिकारी ने बताया कि कल्याण जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक जब्ती के संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. ठाणे शहर पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उस जगह का दौरा किया, जहां से डेटोनेटर वाले बक्से बरामद किये गए. 

भीड़-भाड़ वाला रेलवे स्टेशन
आमतौर पर डेटोनेटर का उपयोग ठाणे जिले की झीलों में अवैध रूप से मछली पकड़ने और खदानों में विस्फोट कार्य करने के लिए किया जाता है. मुंबई शहर के बाहरी इलाके में स्थित कल्याण रेलवे स्टेशन एक भीड़-भाड़ वाला रेलवे स्टेशन है, जहां से यात्रियों को लंबी दूरी के साथ-साथ उपनगरीय रेलगाड़ियों की सेवा मिलती है.

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
हालांकि, पुलिस ने किसी और संभावना से इंकार नहीं किया है. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. इतनी भारी मात्रा में बारूद लाने वाले संदिग्ध को खोजा जा रहा है. इस बारूद को पुलिस ने खदान कार्यों के लिए इस्तेमाल होने का शक जताया है. ऐसा भी शक है कि इन बारूद के पैकेटों को कोई स्टेशन के पास छोड़कर चला गया या कोई गलती से भूल गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news