Nidhi Drug Case: कंझावला केस की चश्मदीद निधि (Nidhi) पर दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. साल 2020 में निधि 10 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार हुई थी.
Trending Photos
Anjali Death Case: कंझावला केस (Kanjhawala Case) की एक मात्र चश्मदीद निधि (Nidhi) पर खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, निधि पहले एनडीपीएस (NDPS) केस में गिरफ्तार हो चुकी है. निधि तेलंगाना से गांजा लेकर ट्रेन के माध्यम से आगरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. जहां 6 दिसंबर 2020 को उसे गिरफ्तार किया गया था. निधि के साथ समीर और रवि के नाम के लड़के भी गिरफ्तार हुए थे, फिलहाल निधि जमानत पर बाहर है. निधि की उस समय की फोटो भी सामने आई है, जब उसको गिरफ्तार किया गया था.
गांजे के साथ पकड़ी गई थी निधि
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर सीढ़ियों के बराबर में बनी स्टील की बेंच पर दो शख्स और एक लड़की बैठी थी. पुलिस को देखकर सकपकाकर अपने हाथों में बैग लेकर ये तीनों तेजी से जाने लगे. जब उनको रोका गया तो नहीं रुके. फिर पुलिस ने तीनों को पकड़ा और जब पूछा गया तो उन्होंने बैग में गांजा होने की बात स्वीकार कर ली.
दिल्ली: निधि पर दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, ड्रग्स केस में 2020 हुई थी गिरफ्तार | #BREAKING #Delhi #KanjhawalaCase @Payodhi_Shashi @pramodsharma29 pic.twitter.com/bUfOCRHsXB
— Zee News (@ZeeNews) January 7, 2023
निधि ने कबूल किया था गुनाह
जानकारी के अनुसार, पकड़े जाने के बाद निधि और अन्य दो लड़कों ने अलग-अलग एक ही बात कही कि जब साहब आपने हम लोगों को पकड़ ही लिया है और हम लोगों ने सही-सही पूरी बात आपको बता दी है कि बैग में गांजा है तो आप लोग हमें किसी अधिकारी के पास क्यों ले जा रहे हैं? हमें नहीं जाना है. आप हमारी तलाशी ले सकते हैं.
बरामद हुआ था 10 किलो गांजा
पुलिस के मुताबिक, निधि और उसके दो साथियों के पास से बरामद गांजे को तोला गया तो उसका वजन 10 किलोग्राम निकला. पुलिस ने तलाशी के दौरान निधि के पास से एक एंड्रॉयड फोन और 200 रुपये बरामद किए थे. निधि ने बताया था कि ये फोन उसका है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं