गंगा आरती की तर्ज पर अब होगी इस नदी की आारती, राज्य के CM ने किया ऐलान
Advertisement
trendingNow11103692

गंगा आरती की तर्ज पर अब होगी इस नदी की आारती, राज्य के CM ने किया ऐलान

Tungabhadra Aarti: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ‘गंगा आरती’ की तर्ज पर ‘तुंगभद्रा आरती’ की घोषणा की. 108 योग खंभों के निर्माण की नींव रखने के बाद बोम्मई ने भरोसा दिलाया कि तुंगभद्रा नदी के तट को उच्च श्रेणी की पर्यटक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा.

गंगा आरती की तर्ज पर अब होगी इस नदी की आारती, राज्य के CM ने किया ऐलान

हरिहर: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गंगा तट पर की जाने वाली ‘आरती’ से प्रेरणा लेकर ‘तुंगभद्रा आरती’ की घोषणा की है. कर्नाटक के दावणगेरे जिले के हरिहर में रविवार को तुंगभद्रा आरती परियोजना के तहत 108 योग खंभों के निर्माण की नींव रखने के बाद बोम्मई ने भरोसा दिलाया कि तुंगभद्रा नदी के तट को उच्च श्रेणी की पर्यटक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा.

गंगा आरती बड़े उत्साह के साथ की जा रही

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया है, जिसे पहले भीड़भाड़ वाली गलियों के कारण खोजना पड़ता था. अब सभी घाटों को साफ कर दिया गया है और मंदिर को एक भव्य रूप दिया गया है, जहां गंगा आरती बड़े उत्साह के साथ की जा रही है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘उसी तर्ज पर हम दक्षिण में तुंगभद्रा आरती शुरू करना चाहते हैं.’

नदी के दूषित जल की सफाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि वचनानंद स्वामीजी के मार्गदर्शन में इस संबंध में एक परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस परियोजना में हरिहरेश्वर से पैदल मार्ग का विकास, नदी के दूषित जल की सफाई और शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण की रोकथाम शामिल है. बोम्मई ने कहा, ‘हरि और हर का संगम अद्भुत परिणाम देगा.’

नदी की सफाई की जरूरत

नदी की सफाई की जरूरत को रेखांकित करते हुए बोम्मई ने कहा कि पानी प्रकृति के पांच तत्वों (पंचमहाभूत) में से एक है, लिहाजा इसे साफ रखना सबसे अहम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिहर चेन्नई-मुंबई औद्योगिक गलियारे का हिस्सा है और इस शहर को विकास के लिए सरकार का पूरा समर्थन मिलेगा. उन्होंने बताया कि राज्य के लोक निर्माण विभाग ने 40 किलोमीटर सड़क का निर्माण शुरू किया है.

सभ्यता और संस्कृति का विकास साथ-साथ

बोम्मई ने कहा, ‘सरकार ने हरिहर के व्यापक विकास के लिए कई परियोजनाएं तैयार की हैं, जो इसी साल शुरू हो जाएंगी.’ उन्होंने कहा, ‘सभ्यता और संस्कृति का विकास साथ-साथ हुआ है. कुछ का मानना ​​है कि सभ्यता ही संस्कृति है, लेकिन ऐसा नहीं है. सभ्यता जहां परिवर्तन की परिचायक है, वहीं हम जो हैं, वो संस्कृति को दर्शाता है. सभ्यता तुंगभद्रा के तट पर भी पनपी थी.’

हरिहर शहर का नाम हरिहर के ऐतिहासिक मंदिर के नाम पर

तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित हरिहर शहर का नाम हरिहर के ऐतिहासिक मंदिर के नाम पर पड़ा था. जटिल नक्काशीदार मूर्तियों वाले इस मंदिर में हरिहर देवता की पूजा-अर्चना होती है, जिन्हें हरि (विष्णु) और हर (शिव) का संयुक्त रूप माना जाता है.मंदिर में होयसाला राजवंश के हस्ताक्षर मौजूद हैं, जिसने इस क्षेत्र पर शासन किया और लगभग 800 साल पहले मंदिर का निर्माण किया था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news