Karnataka Polls Result: कर्नाटक (karnataka) में अगर कांग्रेस (Congress) को बहुमत नहीं मिलता है तो त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में क्या वो जेडीएस के साथ गठबंधन करेगी, इसको लेकर डीके शिवकुमार ने कांग्रेस का रुख साफ कर दिया है और दावा किया है कि कांग्रेस को बहुमत जरूर मिलेगा.
Trending Photos
Karnataka Election Result: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों (Karnataka Assembly Election Results) से पहले क्या कांग्रेस (Congress) और जेडीएस (JDS) में अंदरखाने बातचीत चल रही है इसको लेकर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) ने पार्टी का रुख साफ कर दिया है. डीके शिवकुमार ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बहुमत हासिल करेगी और सरकार बनाएगी. किंतु परंतु का कोई सवाल नहीं है. हमारे पास इंटरनल एसेसमेंट है. कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी. जेडीएस क्या बोल रही है उस पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है. जेडीएस किंग मेकर नहीं होगी. ना ही जेडीएस के साथ कांग्रेस पार्टी बातचीत कर रही है. भारतीय जनता पार्टी या जेडीएस आपस में क्या बातचीत कर रही है उसकी जानकारी हमें नहीं है. जहां तक इलेक्शन रिजल्ट के बाद बैकअप प्लान की बात है तो कांग्रेस पार्टी उस पर विचार नहीं कर रही है क्योंकि कांग्रेस पार्टी बहुमत हासिल करेगी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला सोनिया गांधी राहुल गांधी को करना है और मलिकार्जुन खरगे को करना है.
एक्जिट पोल के बाद अति उत्साह में कांग्रेस
कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला 13 मई को हो जाएगा लेकिन एग्जिट पोल में बढ़त मिलने के बाद कांग्रेस बेहद उत्साहित है. दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक कांग्रेस के तमाम नेता पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दम भर रहे हैं जबकि बीजेपी के नेता एग्जिट पोल के गलत साबित होने का दावा कर रहे हैं. बीजेपी को भरोसा है कि शनिवार को कर्नाटक में कमाल होगा और कमल ही खिलेगा.
क्या टूटेगी 38 साल की परंपरा?
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 2 हजार 615 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला अभी ईवीएम में कैद है. 13 मई को आप ज़ी न्यूज़ पर सबसे तेज नतीजे देख पाएंगे, जिसके बाद साफ होगा इस बार कर्नाटक की सत्ता किसके हाथ आ रही है. लेकिन मतदान खत्म होने के बाद ज़ी न्यूज़ का एग्जिट पोल बता रहा है कर्नाटक में चला आ रहा 38 साल पुराना पैटर्न शायद 2023 में भी न टूटे यानी सत्ताधारी बीजेपी 2023 में बहुमत से दूर रह सकती है.
एग्जिट पोल में किसको कितनी सीटें?
जी न्यूज़ और मैटराइज के एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार ज्यादा हैं. एक्जिट पोल में दावा किया गया है कि BJP को 79-94, कांग्रेस को 103-118, JDS को 25-33 और अन्य को 2-5 सीटें मिल सकती हैं.
इधर वोट परसेंट की बात करें तो यहां पर भी कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस से आगे नजर आ रही है. ज़ी न्यूज़ और मैटराइज के एग्जिट पोल के मुताबिक, जनता ने कांग्रेस को वोटों का खूब आशीर्वाद दिया है. BJP को 36 प्रतिशत, कांग्रेस को 41 फीसदी, JDS को 17 प्रतिशत और अन्य को 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
जरूरी खबरें
घर में ही घिर गए उद्धव ठाकरे! शरद पवार के इस बयान पर लगी 'सुप्रीम' मुहर |
त्रिशंकु विधानसभा बनने पर 'किंगमेकर' JDS किसके साथ करेगी गठबंधन? पार्टी ने दिया जवाब |