Bengaluru: अमिताभ बच्चन के नाम से रजिस्टर्ड कार हुई जब्त, चला रहा था 'सलमान खान'
Advertisement
trendingNow1971404

Bengaluru: अमिताभ बच्चन के नाम से रजिस्टर्ड कार हुई जब्त, चला रहा था 'सलमान खान'

रोल्‍स रॉयस कार के वर्तमान मालिक ने कहा कि मैंने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 6 करोड़ रुपये का भुगतान करके इस रोल्‍स रॉयस को सीधे खरीदा है. 

अधिकारियों ने कार के मौजूदा मालिक बाबू को जरूरी दस्तावेज पेश करने और वाहन को छुड़वाने के लिए कहा है.

बेंगलुरु: कर्नाटक ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने रविवार रात बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के नाम रजिस्टर्ड रोल्‍स रॉयस जब्त की है जिसे सलमान खान नाम का ड्राइवर चला रहा था. हालांकि, बाद में पता चला कि अमिताभ बच्चन से लग्जरी कार खरीदने वाले बेंगलुरु के व्यक्ति ने वाहन का रजिस्ट्रेशन अपने नाम नहीं कराया था. 

  1. मालिक ने अमिताभ से खरीदी थी कार
  2. अपने नाम नहीं कराया था रजिस्ट्रेशन
  3. ट्रांसपोर्ट विभाग ने चलाई थी कैंपेन

बिग बी से खरीदी थी कार

अधिकारियों ने कार के मौजूदा मालिक बाबू को जरूरी दस्तावेज पेश करने और वाहन को छुड़वाने के लिए कहा है. विभाग ने इसके अलावा 6 अन्य लग्जरी कारों को भी जब्त किया है. दरअसल परिवहन विभाग ने टैक्स का भुगतान नहीं करने, जरूरी दस्तावेज और बीमा नहीं होने के लिए बेंगलुरु में पॉश यूबी सिटी इलाके के पास एक कैंपेन चलाया था.

रोल्‍स रॉयस कार के वर्तमान मालिक और उमराह डेवलपर्स के मालिक बाबू ने कहा, 'मैंने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को 6 करोड़ रुपये का भुगतान करके इस रॉल्स-रॉयस को सीधे खरीदा है. मैंने पुराना वाहन खरीदा था, जो कि 2019 में अभिनेता के नाम था. मैंने रजिस्ट्रेशन के लिए नाम बदलने का आवेदन किया है, लेकिन किसी कारण से यह नहीं हो सका है.'

कार से सैर पर निकली थी बेटी

उन्होंने कहा, 'हमारे पास दो रोल्‍स रॉयस कार हैं, दूसरी नई है. मेरी बेटी कार में यात्रा कर रही थी, जब इसे जब्त कर लिया गया. अधिकारियों ने उसे शहर के बाहरी इलाके नेलामंगला में स्थित आरटीओ ऑफिस में आने के लिए कहा है. उसने उनसे अनुरोध किया था कि उन्हें घर छोड़ दिया जाए.'

कार के वर्तमान मालिक ने आगे कहा, 'मैंने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से बात की और उनसे हमें बिना वजह परेशान न करने के लिए कहा है. उन्होंने समझाया कि शहर में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ कई कारें चल रही हैं और वे उस पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने हमें लीगल डॉक्यूमेंट पेश करने के बाद कार छोड़ने को कहा है, मैं ऐसा ही करूंगा.'

ये भी पढ़ें: ये होंगे 'कौन बनेगा करोड़पति' के पहले कंटेस्टेंट, पीएम मोदी के साथ है गहरा कनेक्शन

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अतिरिक्त आयुक्त नरेंद्र होल्कर ने बताया कि उचित दस्तावेज नहीं होने के कारण रोल्‍स रॉयस कार को जब्त कर लिया गया है. मालिक ने अमिताभ बच्चन द्वारा साइन एक लेटर पेश किया है, जिसमें कहा गया है कि वाहन उन्हें बेचा जा रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news