J&K: Terror Funding केस में NIA की सबसे बड़ी कार्रवाई, 14 जिलों के 45 ठिकानों पर Raid
Advertisement
trendingNow1960082

J&K: Terror Funding केस में NIA की सबसे बड़ी कार्रवाई, 14 जिलों के 45 ठिकानों पर Raid

Terror Funding in Jammu-Kashmir: जांच एजेंसी NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. J&K में एक बार फिर से आतंक की हवा फैलाने के लिए जमात लश्कर, हिज्बुल मुजाहिद्दीन (HM) और जैश-ए-मोहम्मद (JEM) जैसे आतंकी संगठनों को फंडिंग करने की फिराक में था.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: टेरर फंडिंग (Terror Funding) मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है. इस सिलसिले में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के 45 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. एजेंसी सूत्रों ने बताया कि टेरर फंडिंग केस में ये अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में NIA जम्मू-कश्मीर के 14 से ज्यादा जिलों में छापेमारी कर रही है, जिसमें जम्मू (Jammu) भी शामिल है. 

  1. जम्मू-कश्मीर में NIA की बड़ी कार्रवाई
  2. एक साथ 45 ठिकानों पर हो रही है रेड
  3. आतंकी फंडिंग मामले में कसा शिकंजा

'जमात-ए-इस्लामी' पर शिकंजा

दक्षिण कश्मीर में भी इसी सिलसिले में बड़े पैमाने पर कार्रवाई हो रही है. इसी दौरान जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-E-Islami) के ठिकानों पर की जा रही है. केंद्र सरकार ने 2019 में इस संगठन पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी जम्मू-कश्मीर में संगठन की गतिविधियां चल रही थीं. जमात एक पाकिस्तान और अलगाववाद समर्थक संगठन है, जो प्रतिबंध के बावजूद काम कर रहा था.

VIDEO

ये भी पढे़ं- Afghanistan के हालात पर थी UNSC की बैठक, न्योता नहीं मिला तो छाई Pakistan में मायूसी

क्या है टेरर फंडिग मामला

दरअसल जम्मू-कश्मीर से 370 और 35 A हटने के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है. सीमा पार से उसकी आतंकी गतिविधियों पर भी सेना और सुरक्षा बलों ने नकेल कस दी है. आतंकी घुसपैठ में भारी कमी आई है. कश्मीर में नई आतंकी भर्ती में भी भारी कमी आई है. हालात ये हैं कि अब उसे ड्रोन के जरिए अपने गुर्गों तक हथियार पहुंचाने पड़ रहे हैं. वहीं पहाड़ी से हथियार नीचे गिराये जा रहे है. ये सब पाकिस्तान की बौखलाहट को दिखाता है.

विदेशों से आ रही थी रकम

गृह मंत्रालय (MHA) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जमात, हेल्थ और एजुकेशन के क्षेत्र में काम करने के नाम पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के जरिए दुबई और तुर्की जैसे देशों से फंड ले रहा था जिसका इस्तेमाल आतंक फैलाने में होता था. बताया जा रहा है कि हाल ही में जमात ने नए अलगाववादियों और आतंकियों की भर्ती के लिए एक सीक्रेट मीटिंग भी की थी. इसी सब में इस्तेमाल होने वाली फंडिंग की जांच NIA कर रही है.

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news