कश्मीरी पंडितों के दर्द की कहानियां: क्या आप कश्मीर की गिरिजा टिक्कू को जानते हैं?
topStories1hindi1125922

कश्मीरी पंडितों के दर्द की कहानियां: क्या आप कश्मीर की गिरिजा टिक्कू को जानते हैं?

कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि जब कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार हुआ था, तब भी हमारे देश का ये वर्ग और कांग्रेस जैसी पार्टियां चुप रही थीं.

  • सुर्खियों में छाई कश्मीर फाइल्स फिल्म
  • सामने आया कश्मीरी पंडितों का दर्द 
  • कश्मीरी पंडितों के दर्द से सभी आहत

Trending Photos

    नई दिल्लीः कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि जब कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार हुआ था, तब भी हमारे देश का ये वर्ग और कांग्रेस जैसी पार्टियां चुप रही थीं. तब ना तो लोकतंत्र खतरे में आया और ना ही देश साम्प्रदायिक हुआ. लेकिन इसी कश्मीर में जब आतंकवादी मारे जाते हैं तो यही लोग भारतीय सेना पर सवाल उठाते हैं और पाकिस्तान के साथ मिलकर आरोप लगाते हैं कि कश्मीर में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहे हैं. Zee News वर्षों से कश्मीरी पंडितों की आवाज उठाता रहा है और आज भी हम इस मुद्दे के बारे में बताएंगे. इस मुद्दे को लेकर एक नई फिल्म आई है, the kashmir files. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस फिल्म को Propaganda बताने वाले लोगों को जवाब दिया है. 


    लाइव टीवी

    Trending news