Kedarnath Yatra: खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा पर रोक, दस हजार यात्री फंसे; प्रशासन बोला- 'जो जहां है वहीं रहे'
Advertisement
trendingNow11194502

Kedarnath Yatra: खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा पर रोक, दस हजार यात्री फंसे; प्रशासन बोला- 'जो जहां है वहीं रहे'

Kedarnath Amarnath Yatra: केदारघाटी और केदारनाथ में तेज बारिश और घना कोहरा छाने के चलते प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से यात्रा रोक दी. इस दौरान रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक हजारों यात्रियों को रोक दिया गया है. प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि जो जहां है वो वहीं रहे.

Kedarnath Yatra: खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा पर रोक, दस हजार यात्री फंसे; प्रशासन बोला- 'जो जहां है वहीं रहे'

Kedarnath Amarnath Yatra: खराब मौसम और बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी है. जिला प्रशासन ने रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक यात्रियों को रोक दिया है और गौरीकुंड में यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है. मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद केदारनाथ धाम सहित सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग जनपद में बारिश हो रही है. बारिश होने के बाद केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. तीर्थयात्रियों को गौरीकुंड, सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, अगस्त्यमुनि और रुद्रप्रयाग में रोका गया है.

जगह-जगह रोक दिए गए यात्री

इस दौरान रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक जगह-जगह पांच हजार यात्रियों को रोक दिया गया. वहीं, सोनप्रयाग में 2000 और गौरीकुंड में 3200 यात्रियों को रोका गया. सुबह से रिमझिम बारिश होने पर प्रशासन ने ऐतिहातन केदारनाथ यात्रा रोक दी है. सोमवार को केदारनाथ यात्रा सिर्फ एक घंटे ही चली. धाम पहुंचे श्रद्धालु दिनभर आराध्य के दर्शन करते रहे, लेकिन जिला मुख्यालय से गौरीकुंड तक जगह-जगह हजारों यात्री रोके गए. प्रशासन ने मंगलवार तक बारिश के पूवार्नुमान को देखते हुए यात्रियों से जहां पर हैं, वहीं रहने की अपील करते हुए सतर्कता बरतने को कहा है. सोमवार को सोनप्रयाग से सुबह 8 बजे तक 8530 यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया था, लेकिन इसके बाद केदारघाटी व केदारनाथ में तेज बारिश और घना कोहरा छाने के चलते प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से यात्रा रोक दी. इस दौरान रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक जगह-जगह पांच हजार यात्रियों को रोक दिया गया. वहीं, सोनप्रयाग में 2000 और गौरीकुंड में 3200 यात्रियों को रोका गया.

'जो यात्री जहां पर हैं, वहीं पर रहें'

मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यात्रियों से जहां पर मौजूद हैं, वहीं पर रहने की अपील की है. पुलिस उपाधीक्षक पीके घिल्डियाल ने यात्रियों से कहा कि जिन यात्रियों ने कमरे बुक नहीं कराए हैं, उन्हें रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि के बीच होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, धर्मशाला में भेजा जा रहा है. साथ ही जिन यात्रियों के कमरे बुक करा रखे हैं, उन्हें अगले आदेश तक अपने कमरों में ही रुकने के लिए कहा गया है.

40 मिनट ही उड़े हेलीकॉप्टर

सोमवार को खराब मौसम के चलते केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा व्यापक रूप से प्रभावित रही. सुबह 7 बजे से 7.35 तक गुप्तकाशी, मैखंडा सहित अन्य हेलीपैड से हेलीकॉप्टरों ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी, लेकिन इसके बाद बारिश और कोहरा होने के कारण दोपहर बाद से हेली सेवा बंद रही. दोपहर बाद लगभग एक से 1.20 बजे सिर्फ तीन-चार शटल ही हेलीकॉप्टर कर पाए.

पूरे रास्ते की सुरक्षा बल कर रहे निगरानी

रुद्र प्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मुताबिक, सोमवार को बारिश और मौसम विभाग के पूवार्नुमान को ध्यान में रखकर 9 बजे के बाद सोनप्रयाग से यात्रियों को केदारनाथ के लिए नहीं जाने दिया गया. साथ ही जो यात्री सुबह 8 बजे तक धाम के लिए छोड़े गए थे, उनकी पूरे रास्ते पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मॉनीटरिंग की जा रही है. केदारनाथ में दिनभर सुचारु रहे, लेकिन धाम से किसी भी यात्री को नीचे नहीं भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में 'सिस्टम' की सफाई का काम जारी, अब वीरता पुस्कारों पर लिया गया ये फैसला

(इनपुट- आईएएनएस)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news