Auto Driver Won 25 crore: ऑटो ड्राइवर (Auto Driver) ने एक दिन पहले ही लॉटरी का टिकट खरीदा था और रातों-रात उसकी किस्मत चमक गई. ऑटो ड्राइवर ने लॉटरी में 25 करोड़ रुपये (25 Crore Rupees Lottery) जीत लिए हैं.
Trending Photos
Kerala Lottery Bumper Price: केरल (Kerala) का ऑटो ड्राइवर (Auto Driver) अनूप चुटकियों में करोड़पति बन गया है. श्रीवाराहम में ऑटो ड्राइवर ने ओणम बंपर लॉटरी (Onam Bumper Lottery) में 25 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. लॉटरी में 25 करोड़ रुपये जीतने के बाद ऑटो ड्राइवर की खुशी का ठिकाना नहीं है. अनूप ऑटो ड्राइवर का काम करने से पहले एक होटल में कुक का काम करता था. वो पैसे कमाने के लिए मलेशिया जाने की तैयारी कर रहा था. इसके अलावा उसने बैंक से लोन भी ले लिया था. लेकिन उसकी किस्मत में कुछ और ही लिखा. ओणम बंपर लॉटरी जीतने के बाद ऑटो ड्राइवर अब करोड़पति बन गया है.
ऑटो ड्राइवर ने लॉटरी में जीते 25 करोड़
बता दें कि ऑटो ड्राइवर अनूप ने शनिवार रात भगवती एजेंसी (Bhagavathy Agency) से लॉटरी का टिकट खरीदा था और रविवार को उसके 25 करोड़ का इनाम जीतने की घोषणा की गई. केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने परिवहन मंत्री एंटनी राजू और वट्टियूरकावु विधायक वी के प्रशांत की उपस्थिति में लकी ड्रा निकाला, जिसमें ऑटो ड्राइवर अनूप ने 25 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती.
केरल लॉटरी के इतिहास में सबसे बड़ा इनाम
जान लें कि केरल लॉटरी के इतिहास में इस साल का ओणम बंपर प्राइस सबसे ज्यादा था. ओणम बंपर प्राइस का पहला इनाम 25 करोड़ रुपये, दूसरा इनाम 5 करोड़ रुपये और तीसरा पुरस्कार 10 लोगों के लिए 1 करोड़ रुपये था. लॉटरी के टिकट नंबर टीजे-750605 वाले ऑटो ड्राइवर अनूप ने पहला पुरस्कार यानी 25 करोड़ रुपये का इनाम जीता. अनूप ने दावा किया कि टैक्स कटौती के बाद उसको 15 करोड़ 75 लाख रुपये मिलेंगे.
महज इतने रुपये का था लॉटरी का टिकट
गौरतलब है कि इस साल 67 लाख ओणम बंपर टिकट छपे और लगभग सभी टिकट बिक गए. टिकट की कीमत 500 रुपये थी. लॉटरी केरल सरकार के लिए आय के मुख्य स्रोतों में से एक है.
बता दें कि ओणम, राजा महाबली के सुशासन की याद में मनाया जाता है. ओणम एक फसल उत्सव (Harvest Festival) है, जो मुख्य रूप से मलयाली लोग मनाते हैं.
(इनपुट- ANI)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर