Kerala: Church ने Christian Bride और Muslim Groom की Marriage को घोषित किया अवैध
Advertisement
trendingNow1820595

Kerala: Church ने Christian Bride और Muslim Groom की Marriage को घोषित किया अवैध

Kerala Church: पादरी (Pastor) ने कहा कि जांच कमेटी ने इरिंजलक्कुडा के पादरी और बिशप पूछताछ करके रिपोर्ट सौंपी. जिसमें पता चला कि ईसाई दुल्हन (Christian Bride) और मुस्लिम दूल्हे (Muslim Groom) की शादी करवाते समय दोनों पादरियों ने कैनन लॉ (Canon law) का पालन नहीं किया.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

त्रिशूर: केरल में त्रिशूर जिले के इरिंजलक्कुडा में सायरो मालाबार चर्च (Syro Malabar Church) ने एक ईसाई लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी को ‘अवैध’ करार दे दिया और शादी करवाने वाले 2 पादरियों को भी सस्पेंड कर दिया. चर्च ने कहा कि पादरियों ने गलती की है.

ईसाई लड़की और मुस्लिम युवक की शादी पर सायरो मालाबार चर्च (Syro Malabar Church) की 3 मेंबरों वाली जांच कमेटी ने कहा कि शादी के दौरान कैनन लॉ (Canon law) का पालन नहीं किया गया, इसलिए ये शादी अवैध है.

बता दें कि केरल (Kerala) के त्रिशूर जिले के इरिंजलक्कुडा में रहने वाली ईसाई (Christian) लड़की की शादी कोच्चि के मुस्लिम (Muslim) लड़के से बीते 9 नवंबर को चर्च में हुई थी.

ये भी पढ़ें- यहां विधवा ने प्यार के लिए किया सब कुछ कुर्बान, प्रेमी की पत्नी के साथ कर लिया ऐसा समझौता

गौरतलब है कि सायरो मालाबार चर्च (Church) के पादरी ने कहा कि कमेटी ने इरिंजलक्कुडा के पादरी, बिशप और अन्य लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने रिपोर्ट सौंपी. जिसमें पता चला कि ईसाई लड़की और मुस्लिम युवक की शादी करवाते समय दोनों पादरियों ने कैनन लॉ (Canon law) का पालन नहीं किया. इस वजह से ये शादी 'अवैध' है.

ये भी पढ़ें- इंजेक्शन लगा युवती से रेप करता था दरगाह का ट्रस्टी, 25 दिन बाद गिरफ्तार

जान लें कि कैनन लॉ (Canon law) कैथोलिक चर्च के नियम हैं, जिन्हें कैथोलिक चर्च के सीनियर पदाधिकारियों ने तैयार किया है. ईसाई धर्म के कैथोलिक समुदाय के लोग इन नियमों का पालन करते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से खबर है कि मुख्य पादरी जॉज एलेनचेरी ने ईसाई युवती और मुस्लिम लड़के की शादी की जांच का आदेश देते हुए कहा कि शादी करवाने वाले पादरी दूसरे धर्म में शादियों को बढ़ावा दे रहे हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news