Kerala: 25 करोड़ रुपए जीत कर भी दुखी है ये ऑटो ड्राइवर, अब इस वजह से रो रहा है किस्मत का रोना
Advertisement
trendingNow11366202

Kerala: 25 करोड़ रुपए जीत कर भी दुखी है ये ऑटो ड्राइवर, अब इस वजह से रो रहा है किस्मत का रोना

Kerala News: लोग कहते हैं कि अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आपको कोई नहीं पूछता, वहीं अगर धनवान हैं तो आपके आस-पास लोग बिना बुलाए ही खिंचे चले आते हैं. ये बात केरल के एक शख्स के ऊपर एकदम सच साबित हो रही है.

Kerala: 25 करोड़ रुपए जीत कर भी दुखी है ये ऑटो ड्राइवर, अब इस वजह से रो रहा है किस्मत का रोना

Kerala govt mega Onam raffle: टीवी और सिनेमा का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है. एक निजी चैनल पर प्रसारित हो रहे शो की वजह से देशभर में 'करोड़पति' (Crorepati) शब्द की चर्चा जोर शोर से हो रही है. कहीं ज्ञान के नाम पर पैसा बट रहा है, तो कहीं पर सरकार ही करोड़ों की लॉटरी (Lottery) का लकी ड्रा (Lucky Draw) निकालकर लोगों की किस्मत बदल रही है. इस बीच भारत में एक शख्स ऐसा भी है जो 25 करोड़ जीतने के बाद भी खुश नहीं है. आखिर क्या वजह है इसकी आइए बताते हैं.

केरल सरकार ने किया मालामाल 

25 करोड़ जीतने वाले शख्स का नाम अनूप है जो एक ऑटो ड्राइवर हैं. केरल सरकार के मेगा ओनम राफेल ड्रा के लिए उन्होंने अपनी बचत की गुल्लक तोड़कर एक टिकट खरीदा था जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. जैसे ही उनके करोड़ों के मालिक होने का ऐलान हुआ तो उन्होंने भी अपने परिजनों के साथ जमकर खुशियां मनाईं. 

चार दिन की चांदनी फिर जीना मुहाल!

'न्यू इंडियन एक्सप्रेस' में प्रकाशित खबर के मुताबिक, अचानक से लोगों ने उनका जीना हराम कर दिया है. अब अनूप अपनी किस्मत का रोना रोकर, अपने दिमाग की शांति के लिए ऐसे लोगों से छुटकारा पाना चाह रहे हैं. ऑटोरिक्शा चालक अनूप का कहना है कि उन्हें अपनी जीत का पछतावा है. सोशल मीडिया पर अपना दुखड़ा रोते हुए अनूप ने कहा, 'मैंने मन की सारी शांति खो दी है और मैं अपने घर में भी नहीं रह सकता क्योंकि मैं उन लोगों से घिरा हुआ हूं जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मुझसे मिलना चाहते हैं. परेशान होकर मैं जगह बदलता रहता हूं.'

25 करोड़ की लॉटरी जीतने पर मिलेंगे करीब 16.25 करोड़ रुपये

आगे अनूप ने ये भी कहा कि मैं अपने घर के बाहर भी नहीं निकल पा रहा हूं. लोग मेरे पीछे पड़ गए हैं और लगातार मदद चाह रहे हैं. वो इसके लिए मेरे ऊपर दबाव बना रहे हैं. ऐसे ऐसे लोग पैसे मांग रहे हैं जिन्हें मैं जानता तक नहीं हूं. अनूप अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल लोगों को ये बताने के लिए भी कर रहे हैं कि उन्हें अभी पैसा नहीं मिला है. बताते चलें कि सरकारी नियमों के तहत टैक्स काटकर उनके खाते में 16 करोड़ 25 लाख रुपये आने हैं. अनूप ने कहा, 'मदद मांगने वालों में दूर दूर के एनजीओ और समाजसेवी संगठन के लोग आ रहे हैं. लोग बधाई देने के बहाने आते हैं और घंटों तक घर के बाहर बैठे रहते हैं.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news