Kerala Local Body Election Results 2020 Live Updates: रुझानों में LDF आगे, NDA और UDF के बीच कांटे की लड़ाई
Advertisement
trendingNow1807847

Kerala Local Body Election Results 2020 Live Updates: रुझानों में LDF आगे, NDA और UDF के बीच कांटे की लड़ाई

Kerala Local Body Election Results 2020 Live Updates: केरल (Kerala) में तिरुवनंतपुरम नगर निगम पर LDF ने दोबारा कब्जा किया. एनडीए गठबंधन को 34 वॉर्डों में जीत मिली. वहीं एलडीएफ ने 51 और यूडीएफ 10 वॉर्डों में जीत दर्ज की.

फाइल फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

तिरुवनंतपुरम: केरल के स्थानीय निकाय चुनाव (Kerala Local Body Election Results 2020) में वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस वक्त कुल 244 मतदान केंद्रों पर मतगणना की जा रही है. केरल के स्थानीय निकाय चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ गठबंधन, बीजेपी गठबंधन वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के बीच कांटे की टक्कर है.

गौरतलब है कि केरल के स्थानीय निकाय चुनाव (Kerala Local Body Election Results 2020) को 2021 में होने वाले केरल विधान सभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.

Kerala Local Body Election Results 2020 Live Updates यहां देखें:

- केरल (Kerala) की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मेयर की सीट पर बीजेपी का कब्जा. बीजेपी के उम्मीदवार ने LDF की प्रत्याशी एस. पुष्पलता को 145 वोटों से हरा दिया है.

- केरल (Kerala) में तिरुवनंतपुरम नगर निगम पर LDF ने दोबारा कब्जा किया. एनडीए गठबंधन को 34 वॉर्डों में जीत मिली. वहीं एलडीएफ ने 51 और यूडीएफ 10 वॉर्डों में जीत दर्ज की.

- कोच्चि में LDF- 21, UDF -27, BJP- 5 और अन्य 5 वार्डों में आगे चल रहे हैं.

- केरल में 941 ग्राम पंचायतों के शुरुआती रुझान: LDF - 522 (आगे), UDF - 363 (आगे), NDA- 23 (आगे), अन्य- 32 (आगे)

ये भी पढ़ें- विजय दिवस: जब भारतीय जांबाजों के सामने 93000 पाकिस्तानी सैनिक गिड़गिड़ाने लगे

- केरल में 152 ब्लॉक पंचायतों के शुरुआती रुझान: LDF- 108 (आगे), UDF- 44 (आगे)

- केरल में 14 जिला पंचायतों के शुरुआती रुझान: LDF- 10 (आगे), UDF- 4 (आगे)

ये भी पढ़ें- TB जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में कारगर है यह फूल, इन रोगों को भी रखे दूर

- केरल के स्थानीय नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती जारी है.

आपको बता दें कि केरल के 21 हजार 893 वॉर्डों में चुनाव हुए हैं. यहां पहले चरण 72.67 प्रतिशत, दूसरे चरण में 76.38 प्रतिशत  और तीसरे चरण में 78.64 प्रतिशत वोटिंग हुई.

(साभार: ANI)

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news