केरल में मुस्लिम संस्थानों में ड्रेस कोड लागू, इस कॉलेज में बुर्के पर लगी रोक
Advertisement
trendingNow1522530

केरल में मुस्लिम संस्थानों में ड्रेस कोड लागू, इस कॉलेज में बुर्के पर लगी रोक

मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी ने इस नियमन को लागू करने के संबंध में उच्च न्यायालय के निर्देश का हवाला दिया है.

मलप्पुरम जिले ने अपने कॉलेज परिसर से बुर्का पर प्रतिबंध लगा दिया. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/केरल: देशभर में बुर्का पर बहस एक बार फिर शुरू हो गई है. इस बीच केरल मुस्लिम शिक्षा निकाय ने अपने कॉलेजों और स्कूलों में ड्रेस कोड पर सर्कुलर जारी कर दिया है. सर्कुलर के अनुसार छात्राओं को अपने चेहरे को ढकने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी ने इस नियमन को लागू करने के संबंध में उच्च न्यायालय के निर्देश का हवाला दिया है. संस्थान और क्षेत्रीय प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना होगा कि शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में इस आदेश को लागू करना होगा.

 

वहीं, मलप्पुरम जिले ने अपने कॉलेज परिसर से बुर्का पर प्रतिबंध लगा दिया. मल्लापुरम में एक अल्पसंख्यक कॉलेज में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया है. आपको बता दें कि शिवसेना ने सामना में आलेख लिखकर कहा कि था कि अगर रावण की लंका में बुर्का पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है, तो राम की अयोध्या में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है? इसके बाद देश भर में बुर्का पर चर्चा शुरू हो गई थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news