Farrukhabad Kinnar Love story: 'वो पूछते हैं तुम्हें क्या हुआ है अब कैसे बताएं उन्हीं से मोहब्बत हुई है'. किसी शायर की ये पंक्तियां फिलहाल मोहब्बत में धोखा खाने वाली किन्नर सौम्या पर सटीक बैठ रही हैं. इश्क में सब कुछ लुट जाने बाद उसकी हालत पर लोग तरस खा रहे हैं.
Trending Photos
UP Kinnar love story: कानपुर देहात के अरोल के रहने वाले युवक ने एक किन्नर से आर्य समाज में शादी की और उसकी सारी जमापूंजी धोखे से लेकर उसे छोड़ दिया. अब वहअपने पति से मिलने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है. अब युवक के परिजन सौम्या को धमकी दे रहे हैं कि अगर कोई कार्यवाही की तो उसको झूठे मामलों में फंसा दिया जाएगा. इस बीच उसकी कहानी सुनने के बाद लोगों का कहना है कि प्यार को कभी किसी सीमा में नहीं बांधा जा सकता, ये बात एक बार फिर इस किन्नर की प्रेमकथा से साफ हो गया है.
किन्नर की प्रेम कथा मे धोखा
प्रेम कब किसको अपनी चपेट में ले ले ये कोई नहीं जानता. इंसान हो या किन्नर भावनाओं के इस सैलाब से बचना आसान नहीं है. अगर किसी किन्नर का मन किसी व्यक्ति के प्रति प्यार की ओर इशारा करता है, तो वह बिलकुल कर सकता है. कुछ ऐसी ही एक कहानी सौम्या और करन की है. अब करण सौम्या के रिश्ते में मामा का लड़का लगता है. दोनों एक दूसरे से मिले और प्यार के बंधन में बंधने की तारीख तय कर ली. आखिरकार 23 मार्च 2023 को सौम्या और करण ने आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की. दोनों ने 6 महीने तक वैवाहिक जीवन साथ में बिताया. प्यार में डूबे इस जोड़े ने सपने साथ में सजोए लेकिन इस प्यार को समाज की नजर लग गई. क्योंकि करण ने सौम्या का जेवर और पैसा लेकर सौम्या को छोड़ दिया.
अब यूं मांग रही इंसाफ
अब सौम्या इंसान की आस में दर-दर भटककर इंसाफ मांगने को मजबूर हैं. सौम्या अपने प्यार को पाने के लिए यूपी पुलिस (UP Police) से गुहार लगा रही है. वो कानपुर, बिल्हौर, फर्रुखाबाद के कई थानों के चक्कर लगा चुकी है. उसका कहना है कि आज भी करण के लिए उसका दिल धड़क रहा है. सौम्या ने कहा, 'वह आज भी करण के साथ जाने के लिए तैयार है.' सौम्या उसके परिवार पर आरोप भी लगा रही है कि करण के परिवार ने उससे 10 तोले सोना और 5 लाख रुपये ले लिए और उसे भगा दिया. वहीं करन उसे किन्नर समाज में जाने को कह रहा है. लेकिन किन्नर समाज अब सौम्या को लेने के लिए तैयार नहीं है. अपनी प्रेम कहानी में आए इस ट्विस्ट को किस तरह अपने फेवर में किया जाए, इसलिए अब वो लोगों से भी मदद की गुहार लगा रही है.