50 साल तक तिरुपति मंदिर को होती रही नंदिनी घी की सप्लाई, फिर क्यों वापस ले लिया टेंडर, आस्था से खिलवाड़ की कहानी
Advertisement
trendingNow12439570

50 साल तक तिरुपति मंदिर को होती रही नंदिनी घी की सप्लाई, फिर क्यों वापस ले लिया टेंडर, आस्था से खिलवाड़ की कहानी

Tirupati Laddu Row: पिछले 5 दशकों से कर्नाटक कॉपरेटिव मिल्क फेडरेशन तिरुपति ट्रस्ट को शुद्ध देसी घी दे रहा था. दूध की कीमतें बढ़ीं तो जुलाई 2023 में KMF ने कम रेट पर घी देने से इनकार किया. KMF ही मंदिर ट्रस्ट को मशहूर नंदिनी घी सप्लाई करता था.

50 साल तक तिरुपति मंदिर को होती रही नंदिनी घी की सप्लाई, फिर क्यों वापस ले लिया टेंडर, आस्था से खिलवाड़ की कहानी

Animal Fat in Tirupati Laddu: पूरा देश जानना चाहता है कि तिरुपति बालाजी मंदिर का महापापी कौन है? आखिर किसके इशारे पर तिरुपति बालाजी मंदिर में जानवरों की चर्बी वाली घी सप्लाई किया जा रहा था. आखिर किसने अपने फायदे के चक्कर में करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया?

पूरा देश इन सवालों के जवाब जानना चाहता है. आज हम तिरुपति बालाजी और उनके भक्तों के साथ हुए छल का पर्दाफाश करेंगे. हम हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करने की सबसे बड़ी साजिश से जुड़े ऐसे खुलासे करेंगे, जो आपके होश उड़ा देगा. उन खुलासों पर आगे बढ़ने से पहले हम आपको इस महापाप की टाइमलाइन बताना चाहते हैं.

  • सबसे पहले से आपका ये जानना जरूरी है कि ये खुलासा कैसे हुआ?

  • जून 2024 में जगन मोहन रेड्डी को हराकर, चंद्रबाबू नायडू ने आंध्रप्रदेश की सत्ता संभाली थी.

  • शिकायतों के बाद 9 जुलाई को मंदिर बोर्ड ने घी के सैंपल NDDB लैब में भेजे.

  • 16 जुलाई को लैब रिपोर्ट में सामने आया कि एक फर्म के घी में मिलावट है.

  • 22 जुलाई को मंदिर ट्रस्ट की एक बैठक हुई.

  • 23 जुलाई को घी के सैंपल फिर से गहन जांच के लिए भेजे गए.

  • 18 सितंबर को इस सैंपल की रिपोर्ट आई. रिपोर्ट में घी के अंदर जानवरों की चर्बी मिले होने का शक जताया गया.

यानी तिरुपति देवस्थानम् में प्रसादम के नाम पर जानवरों की चर्बी खिलाई जा रही था. हिंदुओं के साथ इससे बड़ा धोखा और क्या हो सकता है. रिपोर्ट आने से पहले तक ट्रस्ट के लोगों को प्रसाद की खराब क्वालिटी पर शक तो था, लेकिन वो आवाज़ नहीं उठा पाए, क्योंकि उन पर ऊपर का दबाव था. सवाल है वो कौन लोग थे, जिनके इशारे पर प्रसाद में चर्बी मिलाई गई.

अब मंदिरों में भी नहीं कर सकते भरोसा?

तिरुपति के प्रसाद में चर्बी मंदिरों के भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण है. सोचिए कि अब तो देश के हिंदू, देवस्थानों पर भी भरोसा नहीं कर सकते. मंदिरों की जिम्मेदारी जिन पर है, वो तो भक्तों को जानवरों की चर्बी चटा रहे हैं.

जिस वक्त तिरुपति के भक्त प्रसाद को सिर माथे से लगाते होंगे, उस वक्त चर्बी के सप्लायर राक्षसी अट्टाहस करते होंगे. वो सोचते होंगे कि देखो ये मूर्ख मरे हुए जानवर की चर्बी में दैवीयता तलाश रहा है.

यही तो हुआ है तिरुपति में सालाना आने वाले 3 करोड़ से ज्यादा भक्तों के साथ. तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में हुई मिलावट, भ्रष्टाचार के एक बड़े खेल का हिस्सा है. जानवरों की चर्बी केवल हिंदू धर्म को अपमानित करने के लिए ही नहीं, बल्कि लालच की वजह से मिलाई गई। इस खेल की शुरुआत तभी हो गई थी, आंध्र प्रदेश में दूध की कीमतें बढ़ी थीं.

नंदिनी घी की सप्लाई करता था KMF

पिछले 5 दशकों से कर्नाटक कॉपरेटिव मिल्क फेडरेशन तिरुपति ट्रस्ट को शुद्ध देसी घी दे रहा था. दूध की कीमतें बढ़ीं तो जुलाई 2023 में KMF ने कम रेट पर घी देने से इनकार किया. KMF ही मंदिर ट्रस्ट को मशहूर नंदिनी घी सप्लाई करता था. तत्कालीन जगन मोहन रेड्डी सरकार ने KMF का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया. सबसे कम बोली लगाने वाली 5 फर्मों के घी का टेंडर दे दिया गया.

हालांकि नई फर्मों के घी को लेकर लगातार शिकायतें आती रहीं. इसको लेकर पिछले वर्ष अगस्त में राजनीतिक विवाद भी खड़ा हो गया था.

अगस्त 2023 में KMF के अध्यक्ष भीमा नाइक ने आरोप लगाया कि मंदिर ट्रस्ट कम गुणवत्ता का घी खरीद रहा है.

तब किसी ने नहीं खोला था मुंह

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट के तत्कालीन अधिकारी एवी धर्म रेड्डी ने आरोपों को खारिज किया था और ई-टेंडर प्रक्रिया का हवाला दिया था.

हालांकि घी की क्वालिटी को लेकर तब कुछ नहीं कहा गया था. दरअसल सभी को अंदरखाने में पता था कि घी की क्लाविटी कुछ खराब हुई है, और इस वजह से लड्डू के स्वाद और गुणवत्ता पर असर पड़ा है.

तिरुपति बालाजी मंदिर का ट्रस्ट हर साल 5 लाख किलो घी खरीदता है. हर दिन 1 से डेढ़ लाख लड्डू तैयार किए जाते हैं. इससे आप समझ सकते हैं कि घी का इस्तेमाल कितने बड़े पैमाने पर होता है. ये भी तय है दूध की बढ़ती कीमतों की वजह से घी की कीमतें भी बढ़ी होंगी. ऐसे KMF के बजाए कम बोली लगाने वाले फर्म, बिना मिलावट के घी दे पा रही हों, इससे संदेह है.

नायडू ने फिर नंदिनी को दिया टेंडर

जुलाई में जब सैंपल में गड़बड़ी पाई गई थी, तो चंद्रबाबू नायडू सरकार ने 29 अगस्त को दोबारा से KMF को नंदिनी घी की सप्लाई टेंडर दे दिया था. यानी अभी फिलहाल तिरुपति में जो लड्डू मिल रहा है, उसकी शुद्धता पर भरोसा किया जा सकता है.

तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी की खबर ने करोड़ों हिंदुओं को हैरान कर दिया है, जो स्थान धर्म के ध्वज वाहक होते हैं, वहां धर्म को पथभ्रष्ट करने की साजिश हुई है. देशभर के साधु संत इसको लेकर गुस्से से भर गए हैं. घी में चर्बी की मिलावट की साजिश करने वालों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की जा रही है. सिर्फ यहीं नहीं, धर्म गुरू तिरुपति मंदिर ट्रस्ट को सरकारी नियंत्रण बाहर करने की मांग कर रहे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news