Trending Photos
Heart Wrenching Incident In Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला से 10 सितंबर को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कौशांबी के कड़ा धाम में शीतला माता के दर्शन के लिए आए एक भक्त ने शनिवार को जीभ काटकर मंदिर में चढ़ा दी. इसके बाद वहां पर पुलिस आई और श्रद्धालु को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले कर गई.
ये थी पूरी घटना
थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि श्रद्धालु का नाम संपत था और वो जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा गांव का रहने वाला था. वह अपनी पत्नी बन्नो देवी के साथ शीतला मां के दर्शन करने आया था. सबसे पहले गंगा स्नान कर के संपत और उसकी पत्नी बन्नो देवी ने मंदिर में माता शीतला की पूजा-अर्चना की और फिर मंदिर की परिक्रमा करने के बाद संपत ने ब्लेड से अपनी जीभ काट कर मंदिर की चौखट पर चढ़ा दी.
मच गया हड़कंप
इस घटना के बाद मंदिर में हड़कंप मच गया. पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर आकर संपत को जिला अस्पताल में भर्ती किया. अभी भी संपत की हालत गंभीर बनी हुई है. बन्नो देवी ने बताया कि शुक्रवार की रात को संपत ने उससे शीतला माता के दर्शन करने की इच्छा जताई थी. इसलिए शनिवार को दोनों ने मंदिर आने का सोचा. सबसे पहल दंपती ने गंगा स्नान किया और उसके बाद मंदिर में दर्शन और पूजन किया. फिर परिक्रमा करने के बाद संपत ने अचानक से इस घटना को अंजाम दिया.
(इनपुट: एजेंसी)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर