साइकिल से संसद पहुंचने वाले राज्यसभा सांसद मनसुख मंडाविया 'मोदी कैबिनेट' में शामिल
Advertisement
trendingNow1533486

साइकिल से संसद पहुंचने वाले राज्यसभा सांसद मनसुख मंडाविया 'मोदी कैबिनेट' में शामिल

मनसुख मंडाविया को उनके इको फ्रेंडली व्यवहार के लिए जाना जाता है. वह बीते 7 वर्षों से संसद में साईकिल से जाते हैं. 

पिछली मोदी सरकार में मंडाविया ने रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे, शिपिंग और केमिकल एंड फर्टिलाइजर मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर काम किया.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से भी सांसद 'मोदी कैबिनेट' में शामिल हुए हैं. गुजरात से राज्यसभा सांसद मनसुख मंडाविया ने मोदी कैबिनेट में राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. मंडाविया का नाम मंत्री पद के लिए तय माना जा रहा था. मनसुख मंडाविया 2014 के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल थे. मंडाविया को 2014 में केंद्र सरकार में रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे के साथ केमिकल एंड फर्टिलाइजर का राज्यमंत्री बनाया गया था. मनसुख मंडाविया को उनके इको फ्रेंडली व्यवहार के लिए जाना जाता है. वह बीते 7 वर्षों से संसद में साईकिल से जाते हैं. 

 

आइए जानते हैं मनसुख मंडाविया से जुड़ी कुछ बातें

1.मंडाविया का जन्म गुजरात में भावनगर जिले के हनोल गांव में हुआ था.

2. उनका जन्म जुलाई 1972 में हुआ था. 

3. मनसुख मंडाविया को पर्यावरण के लिए काम करने के लिए जाना जाता है.

4. वो साइकिल से संसद जाने वाले सांसद के रूप में प्रसिद्ध हैं. 

5. मंडाविया ने सोशल मीडिया पर अपने नाम में ग्रीन एमपी लिखा हुआ है.

6. पेशे से पशु चिकित्सक मंडाविया ने भावनगर यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

7. मंडाविया पहली बार 2002 में विधायक बने थे. 

8. पिछली मोदी सरकार में मंडाविया ने रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे, शिपिंग और केमिकल एंड फर्टिलाइजर मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर काम किया.  

9. मार्च 2018 में उन्हें दूसरी बार राज्य सभा सांसद चुना गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news