COVID-19: बंगाल में पुलिस पर कोरोना का कहर, असिस्टेंट कमिश्नर की मौत
Advertisement
trendingNow1732446

COVID-19: बंगाल में पुलिस पर कोरोना का कहर, असिस्टेंट कमिश्नर की मौत

कोलकाता में एक असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से पुलिस अधिकारी की जान गई प. बंगाल में आज पूर्ण लॉकडाउन

फोटो: कोलकाता असिस्टेंट कमिश्नर उदय शंकर बनर्जी

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में कोरोना वायरस (Coronavirus) पुलिस वालों के ऊपर काल बनकर टूट पड़ा है. कोलकाता में अबतक 9 पुलिस अधिकारी कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं. नया मामला कोलकाता पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर उदय शंकर बनर्जी का है. 54 साल के उदय शंकर बनर्जी (Uday Shankar Banerjee) बीते एक महीने से कोरोना से जंग लड़ रहे थे, लेकिन आज यानि शुक्रवार की सुबह वो ये जंग हार गए.

उदय शंकर कोलकाता यूनिट से और पूरे राज्य में सबसे सीनियर रैंक के पुलिस ऑफिसर थे. उन्हें 16 जुलाई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, पिछले महीने के दूसरे हफ्ते में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. उन्हें कोई पुरानी गंभीर बीमारी नहीं होने के बावजूद डॉक्टरों ने उनके फेफड़ों में गंभीर दिक्कतें बताईं. 

उदय शंकर बनर्जी नौंवे पुलिस अधिकारी हैं जिनकी जान कोरोना वायरस ने ली है. पता चला है कि उदय शंकर बनर्जी की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं.

पुलिस वालों पर काल बनकर टूटा कोरोना 
पुलिस वालों के लगातार कोरोना के चपेट में आने और मौतों से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सवाल खड़े होने लगे हैं. कोरोना संकट को संभालने में ममता किस हद तक नाकाम हुईं हैं, इस बात को ऐसे समझिए कि पूरे राज्य में 4000 से ज्यादा पुलिस वाले कोरोना वारयस से संक्रमित हैं, जिसमें 1500 पुलिसवाले तो सिर्फ कोलकाता यूनिट से ही हैं. चौंकाने वाली ये है कि उदय शंकर बनर्जी से पहले जिन आठ पुलिसवालों की कोरोना संक्रमण से जान गई, उनमें से किसी को पहले से कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. उन सभी की उम्र 45 से 55 साल के बीच थी. 

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन जारी 
बेकाबू होते कोराना संकट को रोकने के लिए ममता सरकार ने लॉकडाउन की जारी रखा है, पूरे राज्य में आज भी लॉकडाउन है. आज के बाद 27 अगस्त और 31 अगस्त को भी पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा. ममता बनर्जी ने कोलकाता समेत दूसरे शहरों में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल में 3197 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जो कि अबतक का रिकॉर्ड है. राज्य में अबतक 2634 लोगों की जान जा चुकी है. पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर अब 1,29,119 हो चुके हैं. 

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news