DNA: कोटक महिंद्रा पर पाबंदी, ग्राहकों पर क्या असर..जान लीजिए
Advertisement
trendingNow12221499

DNA: कोटक महिंद्रा पर पाबंदी, ग्राहकों पर क्या असर..जान लीजिए

RBI News: RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक की कुछ सेवाओं पर रोक लगाई है. RBI सख्त कदम उठाकर बैंकों को ये मैसेज देना चाहता है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

DNA: कोटक महिंद्रा पर पाबंदी, ग्राहकों पर क्या असर..जान लीजिए

Kotak Mahindra: लापरवाही चाहे किसी की भी हो..इसका खामियाजा आम जनता को ही उठाना पड़ता. ऐसी ही एक लापरवाही कोटक महिंद्रा ने की है..जिससे उसके ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है....RBI यानि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सख्त कदम उठाते हुए Kotak Mahindra Bank की कुछ सेवाओं पर रोक लगा दी है....इसलिए ये बात उन 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को जरूर जाननी चाहिए जिनका बैंक अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक में है.

असल में RBI ने कोटक महेंद्र बैंक की जिन सेवाओं पर रोक लगाई है...हम उसके बारे में आपको एक एक POINT बताएंगे, साथ ही ये भी बताएंगे कि आप पर इसका क्या असर होगा. RBI ने आज कोटक महिंद्रा बैंक की कुछ सेवाओं पर रोक लगाई है..आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा कि किन-किन सेवाओं पर इसका असर होगा...सबसे पहले आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर करते है. 

RBI ने..
- कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक लगाने का निर्देश दिया.
- इसके साथ ही ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने पर भी रोक लगा दी गई है.
सरल शब्दों में इसका मतलब ये हुआ है कि बैंक ना नए क्रेडिट कार्ड जारी कर पाएगा और ना ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से नए ग्राहक बैंक से जुड़ पाएंगे...

RBI को कोटक महिंद्रा बैंक के
- IT इन्वेंट्री मैनेजमेंट
- यूजर एक्सेस मैनेजमेंट
- डेटा सिक्योरिटी
- और डेटा लीक प्रिवेंशन स्टैटजी में कमियां मिली थी.

RBI ने वर्ष 2022 से वर्ष 2023 के बीच जरूरी IT इंफ्रास्टक्चर नहीं होने को लेकर बैंक को अपनी चिंता जताई थी, लेकिन बैंक इन कमियों को दूर करने में नाकाम रहा था. जिसके बाद RBI को ये सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा. RBI भी सख्त कदम उठाकर बैंकों को ये मैसेज देना चाहता है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

ये खबर सीधा आपसे जुड़ी है...इसलिए हमने इसपर बैंक एक्सपर्ट से भी बात की है. पहले आपको बैंक एक्सपर्ट की बात सुनवाते हैं...फिर आपको ये बताएंगे कि RBI के इस फैसले का बैंक और आप पर क्या असर होगा ?

बैंक एक्सपर्ट की बात सुनकर आपको समझ आ गया होगा कि RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ ये सख्त कदम क्यों उठाया....अब सवाल है कि इसका बैंक पर और आप पर क्या असर होगा ?...

- पहली बड़ी बात तो ये है कि जो लोग बैंक के पहले से ग्राहक है उन्हें पहले की तरह सभी सर्विसेज मिलती रहेंगी. यानि जिनके बैंक में अकाउंट है वो टेंशन फ्री रहें.
- जो नए ग्राहक ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग के जरिए बैंक के साथ जुड़ना चाहते थे वो अब नहीं जुड़ पाएंगे.
- हालाकि बैंक की ब्रांच में जाकर लोग बैंक से जुड़ सकते है.
- मौजूदा ग्राहकों को भी बैंक के कामकाज पर संदेह हो सकता है. जिससे बैंक की इमेज खराब हो सकती है.

अगर बैंक नए ग्राहक नहीं जोड़ेगा, नए क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करेगा, तो इसका असर बैंक की ग्रोथ पर जरूर दिखेगा. उसकी ब्याज से होने वाली कमाई भी कम होगी. इसका पहला ट्रेलर आज दिखा भी..आज कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस में 10 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई. एक दिन में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में होने वाली ये रिकॉर्ड गिरावट है. हालाकि बाद में इसमें सुधार देखने को मिला

अब हम आपको कोटक महिंद्रा बैंक के बारे में बहुत जल्दी से EXTRA जानकारी दे देते है...
- कोटक बैंक के कुल ग्राहक की संख्या 4.12 करोड़ हैं.
- बैंक की अलग-अलग ब्रांच में 1 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते है.
- कोटक के 2,963 बैंक एटीएम का लोग इस्तेमाल कर रहे है.
- बैंक के 59 लाख से ज्यादा एक्टिव क्रेडिट कार्ड और 28 लाख से ज्यादा एक्टिव डेबिट कार्ड है.

RBI के एक्शन के बाद कोटक महिंद्रा बैक ने अपने ग्राहको को एक लेटर लिखा है...जिसमें कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा है कि वो ग्राहकों की सभी चिंताओं को दूर करेंगे. ये बैंक से जुड़ी हुई खबर है...उन लोगों से जुड़ी हुई खबर है जिन्होंने अपनी जिंदगी भर की कमाई कोटेक महिंद्रा बैंक में जमा कर रखी है. इसलिए हमने आपसे जुड़ी इस खबर को DNA में उठाया...और आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश की.

फेक एप पर एडवाइजरी -
कोटक महिंद्रा बैंक पर RBI की सख्ती की एक वजह डेटा सिक्योरिटी को बताया गया है, डेटा सिक्योरिटी का मुद्दा तो देश के हमारे आपके जैसे करीब 70 करोड़ लोगों के लिए भी है. जो Digital जमाने में Smartphone का इस्तेमाल करते हैं.
Smartphone से आप अक्सर पेमेंट करते होंगे, Bank से जुड़े कई काम भी स्मार्टफोन से निपटाते होंगे. क्योंकि, Apps ने जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. लेकिन इन्हीं Apps से आपका डेटा लीक हो सकता है, आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है. और ऐसा Fake Apps की वजह से किसी के साथ भी हो सकता है. आपके हमारे साथ भी.

Fake Apps के खतरे को देखते हुए गृहमंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें Fake Apps को लेकर देश के करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स को सावधान किया गया है. भारत सरकार के सिक्योरिटी पोर्टल Cyber Dost ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तस्वीर को Share किया है. इस तस्वीर में एक Whatsapp Chat का Screen Shot भी आप देख सकते हैं. Chat में Union Rewards.apk नाम से एक App का लिंक भेजा गया है.

इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ बताया गया है, कि App देखने में यूनियन बैंक का लग सकता है लेकिन ये Fake एंड्रॉयड App हैं. जिन्हें लोगों को लिंक के जरिये भेजकर ठगी का शिकार बनाया जा सकता है.
- फर्जी एप से आपके फोन को हैक किया जा सकता है.
- फोन हैक कर Personnel Data चुराया जा सकता है.
- फोन से आपकी तस्वीरें और वीडियो चुराए जा सकते हैं.
- बैंकिंग डिटेल हासिल कर अकाउंट खाली किया जा सकता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news