शादी का न्योता न मिलने से भड़के मामा साधु यादव, कह दी ऐसी बात जो सुन नहीं पाएंगे तेजस्वी
Advertisement
trendingNow11045211

शादी का न्योता न मिलने से भड़के मामा साधु यादव, कह दी ऐसी बात जो सुन नहीं पाएंगे तेजस्वी

Tejashwi Yadav got married to Rachel Godinho : साधु यादव ने तेजस्वी यादव की शादी पर सवाल उठाते हुए कहा, 'इतने दिनों से तेजस्वी यादव ने यह सब कुछ क्यों छिपाया. सब नौटंकी था. पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है. लालू यादव बूढ़े हो गए और अंत में बेटे ने कलंक का टीका लगा दिया. उसको तो बिहार और समाज का कलंक ही कह सकते हैं.'

फाइल फोटो

पटना: बिहार (Bihar) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) की शादी का न्योता न मिलने के बाद उनके मामा साधु यादव का गुस्सा सातवें आसमान पर है. जिसको लेकर तेजस्वी के मामा और पूर्व बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने इस शादी के बाद जमकर भड़ास निकाली है.

  1. दीदी के परिवार से खफा साधु
  2. जमकर सुनाई खरी और खोटी
  3. शादी में न बुलाए जाने का दर्द!

साधु यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'तेजस्वी यादव हैं और लड़की क्रिश्चियन है. दोनों ने लुका-छिपा कर शादी की. न ढोल बजा और न कार्ड बंटा. तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष हैं, 12 करोड़ जनता की उस पर जिम्मेदारी है. इन सभी लोगों को मायनस करके नाजायज तरीके से वह उस लड़की के साथ रह रहे थे.'

दीदी के परिवार पर भड़के साधु

साधु यादव ने ये तक कह दिया कहा, 'वह परिवार और पार्टी (RJD) में मनमानी कर रहे हैं. वह हम पर शासन करना चाहते हैं. हम उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दे सकते. हम उनका बहिष्कार करेंगे. हम उन्हें सबक सिखाएंगे.'

दरअसल उन्हें शादी समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था. उन्होंने कहा, 'लालू प्रसाद के पुराने सहयोगी प्रेम गुप्ता, (जो शादी में शामिल हुए थे) एक 'भ्रष्ट व्यक्ति' हैं. वास्तव में शादी में शामिल हुए सभी आमंत्रित व्यक्ति भ्रष्ट हैं.' 

गुपचुप शादी क्यों?

आपको बता दें कि दिल्ली के सैनिक फार्म हाउस में हुई तेजस्वी की इस शादी में यहां तक कि राजद के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अन्य शीर्ष नेताओं को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित नहीं किया गया था.

बाप रे बाप!

साधु यादव ने सवाल उठाया है कि इतने दिनों से तेजस्वी यादव ने यह सब कुछ क्यों छिपाया. सब नौटंकी था. पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है. लालू यादव बूढ़े हो गए और अंत में बेटे ने कलंक का टीका लगा दिया. उसको तो बिहार और समाज का कलंक ही कह सकते हैं. कुल खानदान को मिटा देना. सादगी तो वह तब होती कि मंदिर में जाकर माला पहनाकर शादी कर लेते. बाउंसर लगाकर, फूल सजाकर शादी की. बदनाम कीजिएगा दूसरे को खुद नाजायज करेगा.

तेजस्वी पर तो पहले से खफा हैं साधु

मीडिया और बाकी दुनिया से छिपाकर आयोजित हुए शादी समारोह में न बुलाए जाने का दर्द छलकने से इतर साधु यादव तेजस्वी की उन फोटोज पर भी सवाल उठा चुके हैं जो चार साल पहले आई थीं. तेजस्वी यादव की वही फोटो उनकी शादी की खबरों के बीच एक बार फिर वायरल हुईं. आपको बताते चलें कि जब जेडीयू (JDU) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी तस्वीर जारी की थी. वहीं आरजेडी (RJD) से अलग होने के बाद साधु ने भी उसी फोटो को लेकर भांजे तेजस्वी को खरीखोटी सुनाई थी. हालांकि तब तेजस्वी ने कहा था कि वो क्रिकेट खेलने गए थे तब किसी फैन ने फोटो खिंचवा ली होगी. 

तेजस्वी के बाद सुर्खियों में तेजप्रताप की शादी

तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव की 2018 में पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी एश्वर्या से शादी हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब ये पूरा विवाद कोर्ट में है. लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की कुल 9 संतान हैं, जिसमें 7 बेटियां और दो बेटे हैं. लालू यादव अपने 8 संतानों की शादी करा चुके हैं. तेजस्वी सबसे छोटे हैं. 

(इनपुट IANS के साथ)

 

Trending news