Assembly Election 2021 Live Update: दक्षिण 24 परगना में BJP उम्मीदवार पर TMC कार्यकर्तओं का हमला, गाड़ी पर किया पथराव
Assembly Election 2021, 3rd Phase of Voting Live Updates: बंगाल और असम में मंगलवार (आज) तीसरे चरण का मतदान जारी है, जबकि केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज सभी सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इससे पहले 27 मार्च को पश्चिम बंगाल में 30 सीटों और असम में 47 सीटों पर वोट डाले गए थे. इसके बाद 1 अप्रैल को बंगाल में 30 और असम में 39 सीटों पर मतदान हुए थे. विधान सभा चुनाव से जुड़े पल पल की अपडेट (Assembly Election 2021 Live Update) के लिए हमारे Live Blog के साथ बने रहिए...
Written ByZee News Desk|Last Updated: Apr 06, 2021, 02:39 PM IST
Assembly Election 2021 Live Update: विधान सभा चुनाव में दोपहर 2:02 बजे तक का मतदान प्रतिशत-
असम- 53.23%
केरल- 47.39%
पुडुचेरी- 53.35%
तमिलनाडु- 40.93%
पश्चिम बंगाल-53.89%
12:32 PM
दक्षिण 24 परगना के फालता विधान सभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी पर पथराव किया है. इसके बाद सुरक्षा बलों ने बीजेपी उम्मीदवार को सुरक्षित वहां से बाहर निकाला.
11:37 AM
Assembly Election 2021 Live Update: विधान सभा चुनाव में दोपहर 12 बजे तक का मतदान प्रतिशत—
असम- 33.18%
केरल- 31.62%
पुडुचेरी- 35.71%
तमिलनाडु- 22.92%
पश्चिम बंगाल-34.71%
11:32 AM
Tamil Nadu Assembly Election Live Update: साउथ इंडियन फिल्मों के सुपर स्टार विजय (Vijay) विधान सभा चुनाव में मतदान करने के लिए साइकिल चलाकर चेन्नई के नीलंकरई के वेल्स इंटरनेशनल प्री स्कूल पहुंचे.
Tamil Nadu: Actor Vijay rode a bicycle to the polling station at Vels International Pre School, Neelankarai in Chennai pic.twitter.com/vKcL3mwloE
पश्चिम बंगाल में जारी विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय बलों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है और ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत की है. उन्होंने कहा, 'केंद्रीय बलों का व्यापक दुरुपयोग बेरोकटोक जारी है. इस मुद्दे को बार-बार उठाने के बावजूद चुनाव आयोग एक मूक दर्शक बना हुआ है, जबकि कई जगहों पर केंद्रीय बलों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो टीएमसी मतदाताओं को खुलेआम डराने और एक पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए कई लोगों को प्रभावित कर रहे हैं.
10:17 AM
चुनाव आयोग के मुताबिक विधान सभा चुनाव में सुबह 10 बजे तक का मतदान प्रतिशत..
असम- 12.83%
केरल- 15.33%
पुडुचेरी- 15.63%
तमिलनाडु- 7.36%
पश्चिम बंगाल-14.62%
09:16 AM
चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9.11 मिनट तक केरल में 3.21 प्रतिशत, तमिलनाडु में .24 प्रतिशत, पुडुचेरी में .38 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 4.88 प्रतिशत और असम में .93 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
Voter turnout in assembly elections till 9.11am: Kerala- 3.21%, Tamil Nadu - 0.24%, Puducherry - 0.38%, West Bengal - 4.88% and Assam - 0.93% pic.twitter.com/iSNfwLPSdo
Tamil Nadu Assembly Election Live Update: डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के चेन्नई के एसआईटी कॉलेज में मतदान किया.
08:56 AM
Puducherry Assembly Election Live: पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वी नारायणसामी ने पुडुचेरी में मतदान किया.
08:14 AM
पश्चिम बंगाल में जारी तीसरे चरण के वोटिंग के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बंगाल के मा-माटी-मानुष से मेरी अपील है- मत देने के लिए अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें. आज बड़ी संख्या में बाहर आएं और मतदान करें.'
বাংলার মা-মাটি-মানুষকে আমার আবেদন - নিজের গণতান্ত্রিক অধিকার প্রয়োগ করুন, সবাই আসুন, ভোট দিন। সকাল সকাল ভোট দিন।
My appeal to the Maa-Mati-Manush of Bengal - Do exercise your democratic right to vote. Come out in large numbers and vote today.
West Bengal Assembly Eleciton 2021: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के उलुबेरिया में टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम बरामद हुई है. ईवीएम मिलने के बाद इलाके में तनाव है और ग्रामीणों ने सेक्टर अधिकारी को पकड़कर प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस और केंद्रीय बल ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर किया और मामले को शांत कराया. (इनपुट- पूजा मेहता)
07:38 AM
Tamil Nadu Assemly Election Live Update: मक्कल नीधि मय्यम पार्टी प्रमुख अभिनेता कमल हासन ने ने चेन्नई के तेनमपेट में चेन्नई हाई स्कूल में अपना वोट डाला. वह कोयंबटूर दक्षिण विधान सभा सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं. कमल हासन के साथ उनकी बेटी श्रुति और अक्षरा हासन ने भी मतदा किया.
Makkal Needhi Maiam chief Kamal Haasan casts his vote at Chennai High School, Teynampet in Chennai. He is also contesting #TamilNaduElections from Coimbatore South assembly constituency. pic.twitter.com/xsZ01rwGEX
Tamil Nadu: Makkal Needhi Maiam chief Kamal Haasan, his daughters Shruti Haasan & Akshara Haasan stand in a queue as they await their turn to cast vote. Visuals from Chennai High School, Teynampet in Chennai.#TamilNaduElectionspic.twitter.com/7zjjcGUjVV
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में हो रहे विधान सभा चुनाव में मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में चुनाव हो रहे हैं. मैं इन राज्यों के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें, खासकर युवा मतदाता.'
Elections are taking place in Assam, Kerala, Puducherry, Tamil Nadu and West Bengal. I request the people in these places to vote in record numbers, particularly the young voters.
पश्चिम बंगाल और असम में तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है, जबकि तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सभी सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. अम में 40 सीट, पश्चिम बंगाल में 31 सीट, केरल में 140 सीट, तमिलनाडु में 234 सीट और पुडुचेरी (Puducherry) में 30 विधान सभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है.
07:01 AM
पुडुचेरी में 30 सीटों पर मतदान
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) में 30 विधान सभा सीटों पर आज वोटिंग होगी. पुडुचेरी में विधान सभा की 33 सीटें हैं, जिसमें से 30 विधायकों का चुनाव वोटिंग के जरिए होती है, जबकि 3 नॉमिनेटेड विधायक होते हैं. 30 विधानसभा सीटों के लिए 324 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 10,04,197 मतदाता करेंगे.
06:57 AM
तमिलनाडु में सभी सीटों पर एक साथ मतदान
तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सभी 234 विधान सभा सीटों पर एक चरण में आज मतदान होग. तमिलनाडु में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई 2021 को समाप्त हो रहा है. 6.28 करोड़ से ज्यादा मतदाता 234 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
06:50 AM
केरल में 140 सीटों पर मतदान
Kerala Assembly Election 2021: केरल (Kerala) में विधान सभा की 141 सीटें हैं, जिसमें से 140 निर्वाचित और एक सीट नामित होती है. केरल की सभी 140 विधान सभा सीटों पर आज एक फेज में मतदान होगा. 2.74 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 957 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के कुल मतदाताओं में 1,32,83,724 पुरुष, 1,41,62,025 महिला और 290 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
06:47 AM
बंगाल में तीसरे चरण का मतदान
West Bengal Assembly Election 3rd Phase Voting: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज होगा और 3 जिलों की 31 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना की 31 सीटों पर कुल 205 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन सभी सीटों को संवेदनशील घोषित किया गया है और वहां धारा 144 लागू है. हावड़ा की सात, हुगली की आठ और दक्षिण 24 परगना जिले की 16 सीटों पर आज मतदान होगा. तीसरे चरण में कुल 78,52,425 मतदाता 10,871 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की 618 कंपनियां तैनात की गई हैं. सबसे ज्यादा 307 कंपनियों की दक्षिण 24 परगना जिले में तैनाती की गई है.
06:46 AM
असम में आज अंतिम चरण का मतदान
Assam Assembly Election 3rd Phase Voting: असम में आज तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. विधान सभा की 40 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. असम के 12 जिलों के 337 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा. इससे पहले 27 अप्रैल को 47 सीटों पर वोट डाले गए थे और 79.93 प्रतिशत वोटर्स ने मताधिकार का प्रयोग किया था. 1 अप्रैल को दूसरे चरण 39 सीटों पर मतदान प्रतिशत 80.96 फीसद रहा था.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.