LIVE: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव
Advertisement
trendingNow11164838

LIVE: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Daily News Updates 26th April 2022: देश-दुनिया की ताजा खबरों और पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें...

LIVE: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव
LIVE Blog

 

 

26 April 2022
21:55 PM

कमला हैरिस हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित

व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है और उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.

20:15 PM

दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना के 1204 केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) के 1204 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1 मरीज की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 863 मरीज ठीक हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4508 पहुंच गई है.

20:02 PM

पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (27 अप्रैल) दोपहर 12 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे.

19:59 PM

28 अप्रैल को असम जाएंगे पीएम मोदी

पीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अप्रैल को असम का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में 'शांति, एकता और विकास रैली' को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान वह शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

16:05 PM

कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे प्रशांत किशोर

राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का ऑफर ठुकरा दिया है और वो अब कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे. तमाम अटकलों को निराधार बताते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि प्रशांत किशोर के साथ एक प्रस्तुति और चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने एक इंपावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया है और उन्हें समूह का हिस्से बनने और पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, लेकिन उन्होंने (प्रशांत किशोर) ऐसा करने से मना कर दिया है.

15:38 PM

कराची में जोरदार धमाका, 4 लोगों की मौत

पाकिस्तान के कराची में जोरदार धमाका हुआ है, जिसमें 4 लोगों मौत हो चुकी है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. कराची यूनिवर्सिटी के पास हुए इस धमाके में मरने वालों में 2 चीनी नागरिक भी शामिल हैं.

12:26 PM

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप पाटिल का बयान

नवनीत राणा की गिरफ्तारी के मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप पाटिल का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि राणा दंपति से बदसलूकी के आरोप पूरी तरह गलत हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि किसी को भी प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं है.

12:24 PM

CISF मुख्यालय में जताई गई चिंता

आपको बता दें कि बीजेपी (BJP) के नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत गरमा चुकी है. बीजेपी और उद्धव सरकार के बीच इस मुद्दे पर जुबानी जंग जारी है. इस बीच सोमैया पर दो बार हमलों के बाद CISF मुख्यालय गंभीर हो गया है. जेड सिक्योरिटी (Z Security Cover) वाले व्यक्ति पर दो बार लोगों की ओर से हमला होना फोर्स के लिए चिंता की बात है. 

12:14 PM

किरीट सोमैया खार पुलिस स्टेशन पहुंचे

बीजेपी नेता किरीट सोमैया अपने साथ हुई मारपीट और अन्य मामलों के बीच खार पुलिस थाने पहुंचे हैं. 

12:12 PM

SC जाएंगे राणा दंपति ?

सेशंस कोर्ट से झटका लगने के बाद कयास लग रहे हैं कि अब राहत पाने के लिए राणा दंपति सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं. इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट FIR रद्द करने से इनकार कर चुका है. इसके बाद फौरन राहत के लिए सिर्फ सुप्रीम कोर्ट का रास्ता बचा है.

12:12 PM

लोकसभा सचिवालय ने मांगा जवाब

वहीं इस पूरे मामले पर लोकसभा सचिवालय ने महाराष्ट्र की सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

12:08 PM

हिंदुत्व तक पहुंचा लाउडस्पीकर का विवाद

महाराष्ट्र में अजान पर लाउडस्पीकर से शुरू हुआ विवाद हनुमान चालीसा से होता हुआ हिंदुत्व पर आ गया है. साथ ही अब इस विवाद में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की भी एंट्री हो गई है. उद्धव ने कहा कि वो घंटाधारी हिंदुत्व नहीं, गदाधारी हिंदुत्व का पालन करते हैं. वहीं सेशन कोर्ट से नवनीत राणा और रवि राणा को राहत नहीं मिली है. कोर्ट में सरकार पक्ष के वकील प्रदीप घरात ने जमानत का विरोध करते हुए जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा है जिस पर कोर्ट ने 29 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है. यानी अब सेशंस कोर्ट से राणा दंपति को झटका लगा है. 

12:04 PM

राणा दंपति को राहत नहीं

मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ की बात करने वाली और जेल में बंद सांसद नवनीत राणा और उनके पति को आज मुंबई की सेशंस कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. उनकी जमानत अर्जी पर मुंबई की सेशंस कोर्ट में सुनवाई अब 29 अप्रैल के बाद होगी. बता दें कि 29 अप्रैल को मुंबई पुलिस इस मामले में अपना जवाब दाखिल करेगी जिसके बाद ही नवनीत राणा की जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी.

11:22 AM

भारत बायोटेक को मिली DGCI की मंजूरी

DGCI ने भारत बायोटेक को मंजूरी दे दी है. अब 6-12 साल के बच्चों को वैक्सीन लगेगी.

10:32 AM

गुजरात: साबरकांठा में बुलडोज़र का एक्शन

गुजरात में साबरकांठा जिले के छापरिया में नगर पालिका का बुलडोज़र चला है. छापरिया में रामनवमी के जुलूस पर पथराव हुआ था. टीपी रोड के बीच अवैध कब्जों पर बुलडोज़र चलाया गया है. कुछ दुकान मालिकों ने अवैध कब्जों को खुद से हटा दिया.

09:07 AM

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ होगा एक्शन

माना जा रहा है कि दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग और ओखला समेत कई इलाकों में सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण की पहचान हो गई है. ऐसे चिन्हित टारगेट को ध्वस्त करने की कार्रवाई कभी भी शुरू हो सकती है.

08:19 AM

अतिक्रमण हटाओ अभियान

देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के बाद अब शाहीन बाग, ओखला समेत कई इलाकों में एमसीडी का बुलडोजर चल सकता है. दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने इलाके से अतिक्रमण हटाने के लिए एक्शन प्लान बना लिया है.

08:13 AM

हरियाणा में कांग्रेस की कश्मकश

हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस की स्थिति को लेकर आज भी दिल्ली में बैठकों का दौर जारी रहेगा. इस सिलसिले में कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ कुलदीप बिश्नोई की बैठक सुबह 11:00 बजे होगी. बता दें कि कांग्रेस आलाकमान से हरियाणा के दिग्गज पार्टी नेताओं की बैठकें लगातार हो रही हैं.

06:56 AM

अलवर में मंदिर तोड़ने का मामला

राजस्थान के अलवर सिटी में में अतिक्रमण हटाने के नाम पर मंदिर तोड़ने के मामले में एसडीएम, नगर पालिका ईओ, और नगर पालिका अध्यक्ष पर गाज गिरी है. इस सिलसिले में राजगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया निलंबित किए गए हैं. वहीं नगर पालिका EO बनवारी लाल मीणा और उपनिदेशक को भी DLB की रिपोर्ट के आधार पर निलंबित किया गया है. निलंबन की कार्रवाई जांच रिपोर्ट में मौजूद दस्तावेजो के आधार पर की गई है. बताया गया है कि इस मामले की जांच में ये सामने आया था कि इन लोगों ने नियमों के विरुद्ध आचरण किया था. वहीं निर्माण हटाने से आमजन को होने वाली क्षति के नतीजों को लेकर भी आरोपियों ने उदासीनता और लापरवाही बरती थी. EO पर आरोप है कि उन्होंने इस प्रकरण का सही तरीके से अध्ययन और परीक्षण नहीं किया था. बता दें कि राजगढ़ नगर पालिका में बीजेपी का बोर्ड और बीजेपी के अध्यक्ष कार्यरत हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर बयानबाजी हुई थी. 

(इनपुट- दीपक गोयल)

06:38 AM

हिसार में आग

हरियाणा के हिसार में आंधी से छान गांव में लगी आग फैल गई. आग के कारण खेतों में गेहूं के अवशेष और पशु चारे के कूप जल गए. आंधी की वजह से आग तेजी से फैली. जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. आग की चपेट में आए 2 मकानों का सामान भी खाक हो गया. वहीं पशु बाड़े में बंधे कुछ जानवर भी झुलस गए. 

06:31 AM

खरगोन में हिंसा का साइड इफेक्ट

मध्य प्रदेश (MP) के हिंसा प्रभावित खरगोन (Khargone) में आज चौथे दिन भी कर्फ्यू के 9 घंटे की ढ़ील दी गई है. नए आदेश के तहत आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढ़ील रहेगी. आज से इस दौरान बस स्टैंड में भी काम काज शुरू होगा. अभी तक शहर के बाहर तक ही बस सेवा चल रही थी. बसों की आवाजाही के लिए दी गई ये छूट कर्फ्यू में ढ़ील की मियाद तक ही मिलेगी. वहीं आज से सभी दुकानें भी खुलेंगी. कृषि उपजमंडी भी खुलेगी. कलेक्टर अनुग्रहा पी ने इस बावत आदेश जारी किए हैं. 

06:29 AM

आधा दर्जन से ज्यादा झुलसे कई गाड़ियां खाक

इस भीषण आग में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है. ये आग करीब 25 एकड़ एरिया तक फैलती चली गई. वहीं इसकी चपेट में कई गाड़ियां खाक हो गईं.

06:26 AM

मानेसर में भीषण आग

गुरुग्राम के मानेसर में सोमवार देर रात कूड़े के ढेर में भीषण आग लग गई. घटना मानेसर के सेक्टर-6 के पास की है. आग बुझाने के लिए दमकल की 50 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर हैं. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भीषण आग के चलते धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news