Breaking news live update 14 November: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज औरंगाबाद और मुंबई में प्रधानमंत्री मोदी हुंकार भरी है. नंदुरबार और नांदेड़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा होगी. देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप चलते रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...
Trending Photos
News Brief: राजस्थान के टोंक में कल जमकर बवाल मचा. देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के थप्पड़ कांड के बाद टोंक उबल रहा है. उपद्रवी और दंगाई आपे से बाहर हो गए. उन्होंने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिसवालों पर जमकर पत्थरबाजी हुई तो पुलिस ने भी बचाव में लाठी चार्ज किया. आंसू गैस के गोले छोड़े गए. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. आरोपी मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. उधर प्रयागराज में यूपीपीएससी के दफ्तर के बाहर छात्रों का प्रदर्शन आज और उग्र हो गया. छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद जमकर हंगामा किया.
गंगा स्नान को की वजह से हापुड़-बरेली हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. ना सिर्फ हापुड़-बरेली हाईवे पर जाम लगा बल्कि गढ़ मुक्तेश्वर के आस पास वाले रोड पर भी जाम लगा हुआ है. यह जाम तकरीबन 15 किलोमाटर बताया जा रहा है. जाम के चलते आम लोगों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हापुड़-बरेली हाईवे पर लंबा जाम
गढ़मुक्तेश्वर के पास जाम
कल कार्तिक पूर्णिमा स्नान
लोगों की जुटी है भारी भीड़ #RoadJam #ZeeUPUK #HapurBareilly #HighwayJam @anchalkadyan07 pic.twitter.com/UkWGOyyun3— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) November 14, 2024
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर अयोध्या में लगभग तमाम तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं. सरयू घाट से लेकर मठ मंदिरों तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. सरयू घाट पर 1200 से ज्यादा जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी हो रही है. अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. अयोध्या की तरफ आने वाले सभी मार्गों पर रूट डाइवर्जन लागू किया गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिरसा मुंडा की जयंती की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा,'मैं भारत के लोगों को 'जनजातीय गौरव दिवस' के मौके पर अपनी शुभकामनाएं देती हूं. हम 'धरती आबा' भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत कर रहे हैं. मैं सभी देशवासियों की तरफ से भगवान बिरसा मुंडा की पावन स्मृति को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.'
President Droupadi Murmu extends greetings on the eve of the birth anniversary of Birsa Munda.
She says, "I convey my greetings to the people of India on the occasion of ‘Janjatiya Gaurav Divas’. We are commencing the year-long celebration of the 150th birth anniversary of… pic.twitter.com/QBVD2GQMu1
— ANI (@ANI) November 14, 2024
15 नवंबर को मनाई जाने वाली देव दीपावली की तैयारियों के चलते वाराणसी के घाटों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. देव दीपावली या 'देवताओं की दिवाली' हिंदू कैलेंडर के मुताबिक कार्तिक महीने की पूर्णिमा की रात को दिवाली के पंद्रह दिन बाद मनाया जाने वाला एक हिंदू त्योहार है.
#WATCH | Uttar Pradesh | The ghats of Varanasi are decked up with colourful lights as preparations are underway for Dev Deepawali which is to be celebrated on November 15.
Dev Deepawali, or the 'Diwali of the Gods', is a Hindu festival celebrated fifteen days after Diwali on the… pic.twitter.com/Y0fa2gCiHb
— ANI (@ANI) November 14, 2024
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने प्राथमिक कक्षाओं को बंद करने का आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है,'दिल्ली में शिक्षा निदेशालय (डीओई), एमसीडी, एनडीएमसी और डीसीबी के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रमुखों को कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं बंद करने का निर्देश दिया जाता है. स्कूलों के प्रमुखों को अगले आदेश तक इन कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑनलाइन मोड में कक्षाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है.'
Delhi Govt’s Directorate of Education issues order for Closure of Primary Classes.
The order reads, “...All the Heads of Govt., Govt. Aided and Unaided Private Recognized Schools of Directorate of Education (DoE), MCD, NDMC & DCB in Delhi are directed to discontinue physical… pic.twitter.com/KJE8Saxoen
— ANI (@ANI) November 14, 2024
पीएम मोदी ने कहा,'मुंबई सपनों का शहर है, तो महायुति सपनों को पूरा करने वाला गठबंधन है. आज हर मुंबईकर देख सकता है कि हम कितने बड़े स्केल पर विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं. हमारी सरकार, मुंबई को कनेक्टिविटी की हर परेशानी से मुक्ति दिलाना चाहती है. हमारे देश में आजादी के बाद दशकों तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही, यहां भी दशकों तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन मुंबई को लेकर इन्होंने किसी forward planning की परवाह ही नहीं की. नतीजा ये हुआ कि मुंबई लगातार पिछड़ती चली गई.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की शाम मुंबई में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर महाविकास अघाड़ी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजनीति में एक दूसरे पर वार पलटवार करना समझ में आता है लेकिन जब बात देश की उपलब्धि की हो, तो हर राजनीतिक दल का कर्तव्य है कि वो देश को अपने दल से ऊपर रखे. भाजपा और महायुति का ये मंत्र है, ये नीति है, ये हमारी वर्त्ति भी है और प्रव्रत्ति भी है. पीएम मोदी ने कहा,'भारत की हर उपलब्धि पर अघाड़ी वाले सवाल उठाते हैं. यही लोग हैं जिन्होंने दशकों तक मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा नहीं दिया लेकिन जब हमने मराठी भाषा को ये सम्मान दिया, तो इन्हें सांप सूंघ गया. इसलिए आपको महाअघाड़ी वालों की राजनीति से और उनके इरादों से बहुत सावधान रहना है.'
मुंबई: सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे पीएम मोदी का महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस और अन्य एनडीए नेताओं ने स्वागत किया.
#WATCH | #MaharashtraElection2024 | Mumbai: PM Modi felicitated by Maharashtra CM Eknath Shinde, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis and other NDA leaders as he reached to address a public rally. pic.twitter.com/wjkibnT9E4
— ANI (@ANI) November 14, 2024
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने प्रोविजनल स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट्स (PSQR) वैलिडेशन ट्रायल के तहत गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली के उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उड़ान परीक्षण अलग-अलग फील्ड फायरिंग रेंज में तीन चरणों में किए गए हैं.
#WATCH | Defence Research and Development Organisation (DRDO) has successfully completed the Flight Tests of Guided Pinaka Weapon System as part of Provisional Staff Qualitative Requirements (PSQR) Validation Trials. The flight tests have been conducted in three phases at… pic.twitter.com/8SSkFdxRtJ
— ANI (@ANI) November 14, 2024
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता को और अधिक खराब होने से रोकने के लिए चरण I और II के तहत सभी कार्रवाइयों के अलावा 15 नवंबर की सुबह 8:00 बजे से दिल्ली एनसीआर में जीआरएपी के चरण III को लागू करने का निर्णय लिया है. GRAP III उपायों के तहत वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सलाह दी है कि NCR में राज्य सरकारें और GNCTD कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए स्कूलों में भौतिक कक्षाएं बंद करने और GRAP III उपायों के लागू होने पर ऑनलाइन मोड में कक्षाएं आयोजित करने का निर्णय ले सकते हैं. इसके अलावा BS-III और उससे नीचे के डीजल-संचालित LCV (माल वाहक) को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होही, सिवाय आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले/आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों के.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया,'छत्रपति संभाजी नगर में महामंडलेश्वर स्वामी शांतिगिरी महाराज से मुलाकात की. वे कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे रहे हैं और गरीबों और दलितों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं.'
PM Narendra Modi tweets, "Met Mahamandaleshwar Swami Shantigiri Maharaj in Chhatrapati Sambhaji Nagar. He has been at the forefront of numerous community service efforts and has been working to empower the poor and downtrodden." pic.twitter.com/FSK2iporQh
— ANI (@ANI) November 14, 2024
आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खिची दिल्ली के नए मेयर चुने गए
#WATCH | AAP's Mahesh Kumar Khichi elected as Delhi's new mayor
Visuals from the Delhi's Civic Centre pic.twitter.com/0YrvwTeole
— ANI (@ANI) November 14, 2024
रक्षा अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (एडीएमएम प्लस) के लिए 20-22 नवंबर तक लाओस का दौरा करेंगे. इससे पहले मंगलवार को राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत पारंपरिक सीमा संबंधी खतरों से लेकर आतंकवाद, साइबर हमले और हाइब्रिड युद्ध जैसे अपरंपरागत मुद्दों तक कई तरह की सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है. एडीएमएम-प्लस आसियान सदस्य देशों -ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम और इसके आठ संवाद साझेदारों -भारत, अमेरिका, चीन, रूस, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूत करने का एक मंच है. भारत 1992 में आसियान का संवाद साझेदार बना.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लाह ने बुलडोजर एक्शन को लेकर कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट और इस फैसले को लेने वाले जजों को बधाई देना चाहता हूं. बुलडोजर का इस्तेमाल एक खास समुदाय के खिलाफ किया जा रहा था. उनके धार्मिक स्थलों को ध्वस्त कर दिया गया, कार्यस्थलों को ध्वस्त कर दिया गया, मैं इस फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट को बधाई देता हूं.
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
Chief Minister of the Union Territory of Jammu and Kashmir, Shri Omar Abdullah called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/WTQHrD2yI0
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 14, 2024
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पनवेल में इस्कॉन स्वयंसेवकों द्वारा विशेष स्वागत किया गया.
#WATCH | Maharashtra | PM Narendra Modi receives a special welcome by ISKCON volunteers, in Panvel pic.twitter.com/dZoqfB7zxh
— ANI (@ANI) November 14, 2024
भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने 13 नवंबर 2024 की देर रात अगत्ती, लक्षद्वीप से एक गंभीर रूप से बीमार मरीज को निकाला. 68 वर्षीय मरीज को क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज और टाइप 2 रेस्पिरेटरी फेलियर की गंभीर बीमारी का पता चला था और उसे तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता थी.
Akhilesh Yadav Foolpur rally: फूलपुर में अखिलेश यादव की जनसभा
लखनऊ वालो की भाषा बदली नजर आ रही है उनका पीडीए का फुलफार्म नही समझ पा रहे हैं. वो कम से कम डीएपी का फुलफार्म बता देते. उनके एनडीए की शुरुआत N से नेगेटिव होती है. अमरिका में एक रिसर्च कहती है नकारात्मक लोग जल्दी बूढ़े हो जाते है. उन्हें भूलने की बीमारी हो जाती है. वो दुखी भी रहते हैं. बीजेपी वालों को ऐसे अपनी नकारात्मक सोच बदलनी चाहिए, अगर वो स्वस्थ रहना चाहते है. जो हमे माफिया कहते है वे घर से आईना नही देखते होंगे, आइना देंखेंगे तो हमे माफिया नही कहेंगे.
Maharashtra Elections 2024 : महाराष्ट्र चुनाव
महाराष्ट्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नितेश राणे ने कहा है कि वह सुनिश्चित करेंगे कि आगामी विधानसभा चुनाव में ‘वोट जिहाद’ नहीं हो और वह अपने खिलाफ दर्ज भड़काऊ भाषणों (हेट स्पीच) से जुड़ी कई प्राथमिकियों से भयभीत नहीं हैं. राणे ने ‘पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने अपने धर्म या समुदाय का पक्ष लेकर कुछ भी गलत नहीं किया है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पर हिंदू के रूप में मेरा उल्लेख किया जाएगा. अगर मैं अपने धर्म या अपने समुदाय का पक्ष लेने की कोशिश कर रहा हूं और इसके लिए मुझे भड़काऊ भाषण देने के अपराध का दोषी ठहराया जा रहा है तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है.’’ भाजपा नेता ने दावा किया कि इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान ‘वोट जिहाद’ हुआ. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सिंधुदुर्ग जिले की कंकवली सीट से भाजपा के उम्मीदवार राणे ने कहा, ‘‘हम सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में होने वाले चुनावों के दौरान यह जिहाद न हो.’ ‘वोट जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल राजनीति में वोटों के ध्रुवीकरण के लिए होता है. भाजपा नेता दावा करते हैं कि मुस्लिम समुदाय ने लोकसभा चुनावों में ‘वोट जिहाद’ के जरिए पार्टी के खिलाफ बड़े पैमाने पर मतदान किया था.
Delhi Mayor Election LIVE: मेयर चुनाव में जीत का गुणा-गणित
दिल्ली के सातों लोकसभा सांसद भी वोट करेंगे वो सभी बीजेपी के हैं. 3 राज्यसभा सांसद को भी वोट करना होता है जोकि सभी आम आदमी पार्टी से हैं. MCD में किस पार्टी के पास कितनी संख्या? AAP के पास पार्षद 127+ 13 विधायक+ 3 राज्यसभा सांसद+ 1 निर्दलीय पार्षद= 144 BJP के पास पार्षद 104+ 8 AAP के ज्वाइन किए पार्षद+ 7 लोकसभा सांसद+ 1 विधायक+ 1 निर्दलीय= 121 कांग्रेस के पास केवल 8 पार्षद हैं। बहुतमत का आंकड़ा। 249+10+14 = 273÷2+1 = 137
Delhi Mayor Election News: दिल्ली में चुनाव के लिए वोटिंग
कांग्रेस पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया है. कांग्रेस ने MCD में वोटिंग में हिस्सा ना लेने का फैसला किया है. कांग्रेस के पास इस वक्त 8 पार्षद हैं जबकि एक पार्षद शगुफता चौधरी ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी . कांग्रेस के 8 पार्षद किस पक्ष में होंगे अभी कांग्रेस ने अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में हुए नगर निगम चुनाव में 250 में से आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 104 और कांग्रेस को 9 और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे। लेकिन इस बीच कुछ पार्षदों ने पाला बदला इसके बाद आम आदमी पार्टी के 8 पार्षद भाजपा में चले गए और कांग्रेस का 1 पार्षद ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। आम आदमी पार्टी के पास 127 पार्षदों का समर्थन है। इसके अलावा 14 विधायक दिल्ली विधानसभा की ओर से नोमिनेट हैं। जिनमें से 13 आम आदमी के और 1 बीजेपी का है।
Delhi Mayor Election LIVE: आज दिल्ली को मिलेगा नया मेयर, थोड़ी देर में वोटिंग
दिल्ली के नए मेयर चुनाव और डिप्टी मेयर का चुनाव शुरू होने में चंद मिनट बाकी हैं. मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा को बनाया गया है. दोपहर 2:00 बजे MCD मुख्यालय सिविक सेंटर में सदन की बैठक शुरू होगी जिसमें मेयर चुनाव होगा. इस साल मेयर सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. AAP के मेयर कैंडिडेट महेश खिची देव नगर वार्ड नंबर 84 से पार्षद हैं, जबकि डिप्टी मेयर उम्मीदवार रविंदर भारद्वाज अमन विहार में वार्ड नंबर 41 से पार्षद हैं. बीजेपी ने अपना मेयर उम्मीदवार किशन लाल और डिप्टी मेयर पद के लिए नीता बिष्ट को घोषित किया हैं. मेयर चुनाव में एमसीडी के 249 पार्षदों के 14 विधायक, दिल्ली से लोकसभा के सातों सांसद और राज्यसभा के तीन सांसद भी हिस्सा लेंगे.
Delhi Mayor Election: दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव
दिल्ली में आज मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. चुनाव की यह प्रक्रिया दोपहर दो बजे निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में होगी.
Dominica announced highest national honour to PM Modi: पीएम मोदी को एक और सर्वोच्च सम्मान
डोमिनिका ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा की है. डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' पीएम नरेंद्र मोदी को देने का फैसला हुआ है. भारत और डोमिनिका के बीच साझेदारी को मजबूत करने की पीएम मोदी की कोशिशों और कोरोनाकाल के दौरान देश-दुनिया के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान को ध्यान में रखते हुए यह अवार्ड दिया जा रहा है.
Jammu Kashmir school fire: स्कूल में आग
जम्मू-कश्मीर के एक स्कूल में आग से हड़कंप मच गया. राहत की बात ये है कि सभी छात्र सुरक्षित हैं. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
Delhi Air Pollution: दिल्ली में स्कूल कब बंद होंगे?
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने अपनी प्रेस कांफ्रेस में कहा, 'पिछले दो दिनों से दिल्ली में AQI 400 के पार गया है, अचानक गंभीर श्रेणी में क्यों गया है अभी मौसम वैज्ञानिक ने दो दिनों के बारे में बताया है पिछले दो दिनों में प्रदूषण बढ़ने के दो कारण है. पहाड़ों में बर्फ बारी होने से दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है, इसकी वजह से सुबह और शाम में धुंध बनी है. हवा की स्पीड में भी कमी हुई है, इनकी वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है'.दिल्ली में प्रदूषण के चलते स्कूल बंद होने पर पर्यावरण मंत्री ने कहा- जो भी जरूरी कदम होगा सरकार कदम उठाती रही है, आगे उठाएगी, अगर सुधार नहीं होता है तो सरकार निर्णय लेगी, बच्चों की बुजुर्ग की जिंदगी हमारे लिए प्राथमिकता है.
Delhi Police joint cp Sanjay bhatiya crime branch : एक्शन में दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस कवच 6 प्वाइंट चलाया 24 घंटे ऑपरेशन चलाया दिल्ली पुलिस के अलग अलग टीम काम की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, लोकल पुलिस के ऑपरेशन काम की 2000, के करीब गिरफ्तार हुए है। ग्रुप बना कर मॉनिटर कर रहे थे। ये एक्शन लगातार चलता रहेगा 150 टीम काम की नार्को, और आर्म्स सप्लाई फोकस रहा.
Tonk stone pelting: टोंक में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में
टोंक में नरेश मीणा के समर्थको ने पथराव किया. पुलिस ने आसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस नरेश मीणा को उठाकर ले गई है. इससे पहले पुलिस के एक्शन से सहमे और बौखलाए नरेश मीणा ने पुलिस पर आरोप लगाने की कोशिश की. मीणा ने कहा- थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीणा का बयान- पुलिस ने मिर्ची बम फेंका और मेरे साथ मारपीट की, जबकि मैं गिरफ्तारी देने आया हूं -नरेश मीणा
Tonk Slapgate accused Naresh Meena Arrested: थप्पड़बाज नरेश मीणा गिरफ्तार
टोंक के थप्पड़ कांड पर बहुत बड़ी खबर...निर्दलीय प्रत्याशी नरेशी मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची है पुलिस. गांव के अंदर घुसी पुलिस. पुलिस ने लाउडस्पीकर पर कहा- 'आरोपी सरेंडर कर दे'. पुलिस ने जनता से कानून को हाथ में नहीं लेने की अपील की है. आरोपी नरेश मीणा ने SDM को मारा था थप्पड़.
Amanatullah Khan Bail 36 crore money laudering case: मनी लॉन्ड्रिंग केस में अमानतुल्लाह को राहत
राउज एवेन्यू कोर्ट ने 36 करोड़ रुपये की संपत्ति की खरीद के कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं लेकिन उन पर मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं है. कोर्ट ने यह भी कहा कि मरियम सिद्दीकी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. उन्हें बरी किया जाता है.
Malegaon Vote Jihad Case: मालेगांव का सिराज अहमद वोट जिहाद का मास्टरमाइंड
ज़ी न्यूज़ की पड़ताल के बाद हुआ था खुलासा मालेगांव में वोट जिहाद के ख़िलाफ़ ED की कार्यवाई हुई है. ED को शिकायत मिली थी मालेगांव का सिराज अहमद ही वोट जिहाद का मास्टर माइंड है. मास्टरमाइंड विदेशों से मिली फंडिंग के ज़रिये महाराष्ट्र चुनाव को प्रभावित करने का शक बीजेपी ने नेता किरीट सोमैया ने ED और CBI समेत देश की कई जाँच एजेंसियों को की थी लिखित शिकायत। आरोप है की बीते एक महीने में 200 बैंक एकाउंट्स में 2500 ट्रांजेक्शन कर पैसों की लेनदेन की गई है. गरीब और किसानों के बैंक अकाउंट्स खुलवा कर 125 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है.
Ashok Gehlot on Tonk 'Slapgate': थप्पड़ कांड पर गहलोत का रिएक्शन
जोधपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टोंक में हुए बवाल पर रिएक्शन दिया है. समरावता बवाल पर गहलोत ने अपने बयान में कहा ये कोई मामूली घटना मामूली नहीं है. कोई भी हो उसकी एक 'अधिकारी को थप्पड़ मारने की हिम्मत कैसे हुई? आलोचना सहन करने की शक्ति होनी चाहिए चाहे वो सरकार हो या प्रशासन.'
ED raids multiple cities in alleged cash-for-votes case: ईडी की टीमें वर्तमान में अहमदाबाद में 13 स्थानों, सूरत में तीन परिसरों, मालेगांव, नासिक में दो परिसरों और मुंबई में पांच परिसरों की तलाशी ले रही हैं.
ED raids multiple cities in alleged cash-for-votes case
Read @ANI story | https://t.co/NESokGncno#ED #raids pic.twitter.com/gpbYTZlNVq
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2024
शिमला: संजौली मस्जिद विवाद मामले में सुनवाई
ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गनाइजेशन पक्ष से नजाकत अली की याचिका पर सुनवाई...मुस्लिम पक्ष द्वारा MC आयुक्त अदालत (मस्जिद तोड़ने ) के फैसले के खिलाफ की है याचिका दायर...अगली सुनवाई 18 को होगी
Chennai Doctors stage protest After attack on Dr Balaji: चेन्नई में डॉक्टर पर हमले का विरोध
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: Doctors stage protest at Kalaignar Centenary Super Speciality Hospital condemning the attack on Dr Balaji and seek security and the safety of doctors pic.twitter.com/ry5q4OQrlu
— ANI (@ANI) November 14, 2024
UPPSC Protest: प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन से जुड़ी खबर
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को जबरन उठाए जाने का मामला,
हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अभ्यर्थी न्याय की लगाएंगे गुहार,
मानवाधिकार आयोग और महिला आयोग में भी शिकायत करेंगे प्रदर्शनकारी,
लोकसेवा आयोग के बाहर से बलपूर्वक हटाने पर न्यायालय जाने की तैयारी,
महिला अभ्यर्थियों के साथ जबरदस्ती किए जाने की भी करेंगे शिकायत
अमृतसर में धुंध की चादर
अमृतसर में धुंध की चादर छाई हुई है क्योंकि क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है.
#WATCH | Amritsar, Punjab: I blanket of smog envelops Shri Harmandir Sahib (Golden Temple) as the air quality in the region continues to deteriorate.
The AQI has been recorded at 326, categorized as 'very poor' according to the CPCB. pic.twitter.com/DawyWTgsWq
— ANI (@ANI) November 14, 2024
ghaziabad fire news today: Ghaziabad Fire news - स्कूल बस में आग
वहीं गाजियाबाद में भी बस में आग लग गई, मदर्स ग्लोबल स्कूल की बस में आग लगी। घटना के समय 15 से 16 बच्चे बस में थे जिनको सुरक्षित निकाल लिया गया ।
Lucknow Purvanchal Expressway bus fire: बड़ा हादसा टला
लखनऊ में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी बस मे लगी आग. दिल्ली से आज़मगढ़ जा रही थी डबल-डेकर बस. पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर बस का टायर फटने के बाद लगी आग.
बस मे आग लगता देख चालक और परिचालक समेत यात्रियों ने बस से भागकर बचाई अपनी जान. बस मे सवार सभी 42 यात्रियों की बची जांन. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
Tonk News: थप्पड़बाज की गिरफ्तारी के विरोध में हड़ताल और प्रदर्शन
ब्यावर देवली उनियारी घटना में SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा द्वारा थप्पड़ मारने का विरोध ब्यावर में भी RAS ओर अधीनस्थ अधिकारियों की पेन डॉउन हड़ताल तहसीलदार संघ,कानून गो संघ, राजस्व मंत्रालयिक संघ ने दिया ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन देकर कठोर कार्रवाई की करी मांग. तहसीलदार हनुत सिंह रावत व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अपनुम सिंह के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन.
Mumbai pm modi rally: मुंबई में मोदी की रैली
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब प्रचार के लिए एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. और सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर में प्रचार में जुटी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी आज मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली को संबोधित करेंगे..महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और आजित पवार भी इस रैली में शामिल होंगे. शिवाजी पार्क में पीएम मोदी की रैली को देखते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
UPPSC Student protest: प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन जारी, बातचीत विफल
बड़ी खबर आ रही है... यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन आज चौथा दिन भी जारी है... अब छात्रओं को हटाया जा रहा है... वहीं प्रशासन और छात्रों के बीच बातचीत फिर बिफल रही है... छात्र अपनी मांगों पर अड़े हैं... प्रदर्शनकारी छात्र किसी भी कीमत पर अपनी मांगों से समझौता करने के मुड में नहीं है.. तो वहीं प्रशासन छात्रों से बातचीत करने की बात कह रहा है... कल प्रयागराज के डीएम ने छात्रों से अनुरोध किया कि वो एक कदम बढ़ाए और बातचीत करें... बातचीत से ही समस्या का हल होगा...
WEST BENGAL NEWS: पिटाई पर बवाल
#BreakingNews | पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में TMC पार्षद की पिटाई, पार्षद और उसकी पति को सरेआम पीटा #TMC #Midnapore #WestBengal @Chandans_live @theanupamajha pic.twitter.com/GpO4ratndL
— Zee News (@ZeeNews) November 14, 2024
महाराष्ट्र में गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में आग लग गई। देखते ही देखते एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक तेज धमाका हुआ और वाहन के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि ड्राइवर की सतर्कता के चलते एंबुलेंस में सवार गर्भवती महिला और उसके परिवार की जान बच गई.
महाराष्ट्र में गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में आग लग गई। देखते ही देखते एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक तेज धमाका हुआ और वाहन के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि ड्राइवर की सतर्कता के चलते एंबुलेंस में सवार गर्भवती महिला और उसके परिवार की जान बच गई।… pic.twitter.com/xhjCr2573v
— Zee News (@ZeeNews) November 14, 2024
TONK BREAKING NEWS : राजस्थान के टोंक से बड़ी खबर
भारी बवाल के बाद इलाके में टेंशन. कल मचे बवाल के बाद सुबह की तस्वीरों में दिखी आगजनी. आगजनी की घटना के बाद कई गाड़ियां खाक. कई पुलिस की गाड़ियों फूंक दिया गया. कई बाइक्स को आग के हवाले किया गया. पुलिसवालों को चोट आई है. पुलिसवालों के सिर पर चोट आई है.
आगजनी और 15 घायल
टोंक में एसडीएम की पिटाई के बाद बवाल मचा है. प्रशासन की कई टीमें आरोपी निर्दलीय कैंडिडेट को पकड़ने के लिए गईं तो पुलिस पर हमला किया गया. आगजनी हुई. इस पूरे कांड में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मीणा को हिरासत में ले लिया गया था लेकिन वो फरार हो गया.
SDM Slap News: राजस्थान के थप्पड़कांड में बड़ा बवाल
राजस्थान के टोंक में SDM थप्पड़ कांड के बाद निदर्लीय उम्मीदवार नरेश मीणा को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव और आगजनी हुई है. इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया. आंसू गैस के गोले छोड़े. आरोपी नरेश मीणा पुलिस हिरासत से फरार है. लेकिन उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.