राज्य सभा चुनाव के लिए कांग्रेस घोषित किए उम्मीदवार
Congress releases its list of candidates for elections to the Rajya Sabha. Ajay Maken to contest from Haryana, Randeep Singh Surjewala from Rajasthan, P Chidambaram from Tamil Nadu pic.twitter.com/BlI2viYzgP
राज्य सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, वरिष्ठ नेताओं राजीव शुक्ला, विवेक तन्खा को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.
21:29 PM
'मूसेवाला की हत्या में विश्नोई गैंग का हाथ'
After leaving his home when Sidhu Moose Wala was driving his car along with two others in Mansa district, 2 cars came from front & firing took place. He was injured & was taken to hospital where he was brought dead. It seems like an inter-gang rivalry:VK Bhawra, DGP, Punjab pic.twitter.com/HsEPQYHDPo
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पंजाब के डीजीपी ने कहा कि ये इंटर गैंग राइवलरी का केस है. मूसेवाला के मैनेजर का विश्नोई गैंग से झगड़ा हुआ था. जिसका बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया. डीजीपी ने कहा कि सीएम भगवंत मान से बात कर मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है. जल्द ही मामले की जांच पूरी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
19:40 PM
मूसेवाला की हत्या के पीछे गोल्डी बरार
पंजाब के जानेमाने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने सभी को चौंका दिया है. बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. मूसेवाला की हत्या के कुछ ही देर बाद गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इस मर्डर की जिम्मेदारी ली है.
18:45 PM
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या
पंजाब के जानेमाने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग में मूसेवाला समेत तीन अन्य लोगों को भी गोली लगी थी. सभी घायलों को मानसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि सिद्धू मूसेवाला की हाल ही में सुरक्षा हटाई गई थी.
18:36 PM
पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर फायरिंग
पंजाब के जानेमाने सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर फायरिंग की घटना सामने आई है. फायरिंग में मूसेवाला के साथ तीन और लोग घायल हुए. सभी घायलों को मानसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
17:57 PM
'यूनिफॉर्म सिविल कोड' समय की मांगः दानिश अंसारी
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री मंत्री दानिश अंसारी ने ZEE NEWS से कहा है कि 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' समय की मांग है. इससे देश की तरक्की को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके आ जाने से समाज में एकता और बढ़ेगी. इसके साथ ही उन्होंनें मदनी के बयानों का विरोध करते हुए कहा कि वे(मदनी) मुस्लिमों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.
17:36 PM
नवनीत राणा, पति व समर्थकों पर मामला दर्ज
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के लिए शनिवार को शहर में आयोजित एक स्वागत समारोह के दौरान कथित तौर पर विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने तथा यातायात बाधित करने के मामले में उन दोनों तथा उनके करीब 15 समर्थकों के खिलाफ वाद दर्ज किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. इससे पहले राणा दंपती को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा करने के बाद 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें मुंबई की एक विशेष अदालत ने चार मई को इस मामले में जमानत दे दी. अमरावती से लोकसभा सदस्य नवनीत राणा और बडनेरा से विधायक उनके पति रवि राणा का 36 दिन बाद यहां लौटने पर शनिवार रात उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्वागत जुलूस से कई जगहों पर यातायात अवरुद्ध हुआ, वहीं दंपती ने रात 10 बजे के बाद आरती की जिसमें लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया गया. अमरावती की पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने कहा कि राणा दंपती पर राजापेठ थाना पुलिस ने भादंसं, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.
16:31 PM
नेपाल लापता विमानः 4 भारतीयों समेत 22 लोग थे सवार
नेपाल के पर्वतीय इलाके में एक पॉपुलर टूरिस्ट रूट (Tourist Route) पर उड़ रहा एक छोटा विमान (Air plane) सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे लापता हो गया था. अधिकारियों ने बताया था कि इस विमान में चार भारतीयों समेत 22 लोग सवार थे. विमान ने जोमसोम पर्वतीय शहर के लिए 15 मिनट की निर्धारित उड़ान भरी थी. उसका उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद एयरपोर्ट टॉवर से संपर्क टूट गया था.
16:20 PM
नेपाल का लापता एयरक्रॉफ्ट मस्टैंग के कोवांग में मिला
According to the information given by the locals to the Nepal Army, the Tara Air plane crashed at the mouth of the Lamche river under the landslide of Manapathi Himal. Nepal Army is moving towards the site from the ground and air route: Army spokesperson Narayan Silwal
नेपाल एयरलाइन का लापता एयरक्रॉफ्ट मस्टैंग के कोवांग में मिला है. विमान की स्थिति के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है. सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार तारा एयर का विमान मनापति हिमाल के भूस्खलन के तहत लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नेपाल सेना जमीन और हवाई मार्ग से घटनास्थल की ओर बढ़ रही है.
15:59 PM
महबूबा का केंद्र पर निशाना
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आज रविवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीरियों का खून बहाया जा रहा है. हमारा वजूद मिटाने की कोशिश की जा रही है. हम कश्मीरी पंडितों से मिलना चाहते थे लेकिन हमें मिलने नहीं दिया गया. इन सब से लड़ने के लिए हमें एक होना होगा. देश के हालात बिगड़ रहे हैं.
15:10 PM
केरल में मानसून की दस्तक
Southwest Monsoon has set in over Kerala today. Kerala is expected to get widespread rainfall with isolated heavy rainfall in many districts during next five days. Fishermen have been advised not to venture into the sea on May 29-30: K Santhosh, Director IMD, Thiruvananthapuram pic.twitter.com/lLdyILxHlc
आईएमडी तिरुवनंतपुरम के निदेश संतोष ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज रविवार को केरल में दस्तक दे चुका है. केरल में अगले पांच दिनों के दौरान कई जिलों में भारी बारिश के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है. मछुआरों को 29-30 मई को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.