Live Breaking News: माफिया अतीक अहमद के साथी पर बरपा 'बुलडोजर का कहर', सफदर अली का आशियाना हुआ जमींदोज
Advertisement
trendingNow11593404

Live Breaking News: माफिया अतीक अहमद के साथी पर बरपा 'बुलडोजर का कहर', सफदर अली का आशियाना हुआ जमींदोज

Breaking News Latest Update of 02 March 2023: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

फाइल फोटो
LIVE Blog
02 March 2023
19:39 PM

कुख्यात अपराधी राजू यादव गिरफ्तार

कुख्यात अपराधी राजू यादव और अपने 4 साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया. उनके पास से हथियार और गांजा भी बरामद किया गया है.

18:03 PM

जेएनयू में नये नियम वापसी

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने परिसर में धरना, हिंसा और गाली-गलौज के लिए जुर्माना लगाने वाले सर्कुलर को वापस लिया है. 

17:59 PM

ग्लोबल साउथ की चिंताओं पर ध्यान केंद्रित

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतें, खाद्यान और उर्वरकों की बढ़ती कीमतों से कई मुल्क परेशान हैं. यहां तक की कुछ देश पहले से कर्ज में हैं. ये ग्लोबल साउथ के लिए काफी गंभीर मुद्दे हैं.

16:56 PM

दिल्ली में हुई अमेरिका-रूस के विदेश मंत्रियों की मुलाकात

इस साल भारत G-20 की अगुवाई कर रहा है. इसी की बैठक में अमेरिका-रूस के विदेश मंत्रियों का आमना-सामना हुआ.

16:13 PM

सभी विदेश मंत्रियों ने की आतंकवाद की निंदा

भारत में चल रही जी-20 की बैठक के दौरान सभी विदेश मंत्रियों ने हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोला. सभी विदेश मंत्रियों ने दुनिया में बढ़ते आतंकवाद की निंदा की है.

15:07 PM

भेष बदल कर हत्याकांड के आरोपी ने न्यायलय में किया सरेंडर

कौशांबी जिले में हुए चर्चित बलराम सिह हत्याकांड के मुख्य आरोपी 25 हजार के ईनामी सोनू ने पुलिस को चकमा देकर सीजीएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस आरोपी को न्यायालय से गिरफ्तार करना चाह रही थी जिस पर वकीलों ने विरोध किया है.

14:58 PM

माफिया अतिक अहमद के साथी सफदर अली के आशियाने पर चला बुलडोजर

माफिया अतिक अहमद के करीबी सफदर अली की संपत्ति पर यूपी सरकार का बुलडोजर चला है. प्रशासन का कहना है कि सफदर का मकान बिना नक्शा पास किए बनाया गया है और इन्हें पहले भी नोटिस के जरिए इस बारे में जानकारी दी गई थी.

Trending news