जयपुर में डॉक्टर गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. राइट टू हेल्थ के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है.
12:35 PM
अतीक के करीबी पर बुलडोजर एक्शन
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुलाम का मेंहदौरी स्थित आवास तोड़ा गया. गुलाम अतीक का करीबी बताया जा रहा है.
11:00 AM
सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ी
धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.
09:25 AM
दिल्ली- रामलीला मैदान की ओर किसानों का मार्च
दिल्ली में गुरुद्वारा बंगला साहिब के बाहर किसान जमा हो गए हैं. रामलीला मैदान की तरफ उन्होंने मार्च शुरू कर दिया है.
08:16 AM
जापान के प्रधानमंत्री किशिदा पहुंचे दिल्ली
जापान के प्रधानमंत्री किशिदा दिल्ली पहुंच गए हैं. हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर प्रधानमंत्री मोदी से अहम बातचीत कर सकते हैं.
07:11 AM
सिसोदिया की आज फिर होगी पेशी
दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया की आज कोर्ट में पेशी होगी. के कविता से भी ED पूछताछ करेगी. कारोबारी अरुण पिल्लई को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.
06:14 AM
संसद में फिर हंगामे के आसार
आज संसद में फिर हंगामे के आसार हैं. रणनीति बनाने के लिए विपक्ष की बैठक होगी. कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में भी मंथन होगा. राहुल के समर्थन में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.
06:12 AM
भारतीय उच्चायोग को खालिस्तानियों ने बनाया निशाना
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया. तिरंगे के अपमान की कोशिश की. भारत ने ब्रिटेन से कड़ा विरोध जताया. एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है. इसकी जांच जारी है.
06:10 AM
भगोड़े अमृतपाल की तलाश जारी
भगोड़े अमृतपाल की तलाश में पंजाब समेत कई राज्यों में तलाशी अभियान जारी है. अब तक 112 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. अमृतपाल के वकील ने एनकाउंटर की आशंका जताई है.
06:08 AM
अमृतपाल पर एजेंसियों का बड़ा खुलासा
अमृतपाल सिंह को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है. अमृतपाल सिंह आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से प्राइवेट फौज बना रहा था. आत्मघाती हमलों के लिए युवाओं को तैयार कर रहा था.
05:59 AM
दिल्ली में किसान प्रदर्शनकारियों की रैली
संयुक्त किसान मोर्चा आज दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन करेगा. संगठन का दावा है कि 20-25 हजार किसान प्रदर्शनकारी रैली में जुट सकते हैं. इसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.