Live Breaking News: राजस्थान सीमा में पहुंची अतीक की गाड़ी, रतनपुर बॉर्डर से STF ने किया प्रवेश
topStories1hindi1627338

Live Breaking News: राजस्थान सीमा में पहुंची अतीक की गाड़ी, रतनपुर बॉर्डर से STF ने किया प्रवेश

Breaking News Latest Update of 26 March 2023: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

Live Breaking News: राजस्थान सीमा में पहुंची अतीक की गाड़ी, रतनपुर बॉर्डर से STF ने किया प्रवेश
LIVE Blog


लाइव टीवी
26 March 2023
20:31 PM

राजस्थान सीमा में पहुंची अतीक की गाड़ी

माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर चुकी है. यूपी पुलिस ने दुर्गापुर के रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान में एंट्री की है.

 

19:42 PM

 लवलीना ने भी जीता गोल्ड

भारत को अपना चौथा गोल्ड मिल गया है. लवलीना ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बॉक्सर को हराकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया.

18:27 PM

सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने राजस्थान से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इसी शख्स ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मेल के जरिए धमकी दी थी.

 

18:10 PM

निकहत जरीन एक बार फिर बनी वर्ल्ड चैंपियन

निकहत जरीन ने फाइनल मुकाबले में वियतनाम की बॉक्सर को हराकर देश को गोल्ड दिलाया. इसी के साथ वर्ल्ड चैंपियन का टाइटल भी अपने नाम किया.

 

17:50 PM

खौफ में दिखा माफिया

माफिया अतीक अहमद ने खौफ में आकर कहा कि ये उसकी हत्या की साजिश चल रही है.

16:39 PM

रवाना हुई अतीक की गाड़ी

उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला माफिया अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से रवाना हो चुका है.

16:34 PM

माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाने की तैयारी

माफिया अतीक अहमद को गुजरात से उत्तर प्रदेश लाने की तैयारी जारी है. सूत्रों की मानें तो अतीक को प्रयागराज जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा, जहां निगरानी के लिए कमरे में CCTV भी लगा होगा.

Trending news